वैभव पटेरिया हत्याकांड में आरोपियों की संख्या बढी
शुभम मोहोड के साथ ही तीन अन्य आरोपी किये गये गिरफ्तार
अमरावती/दि.8 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मसानगंज परिसर में घटित वैभव पटेरिया हत्याकांड में आरोपियों की संख्या बढकर अब 4 हो गई है. इस मामले में जहां एक ओर पुलिस ने गत रोज रतनगंज परिसर में रहने वाले शुभम गोपाल मोहोड को गिरफ्तार किया था. वहीं अब इस मामले में शुभ प्रमोद साहू (24), दीप प्रमोद साहू (22) व राज सुधीर गुप्ता (23) को नामजद करते हुए अपनी हिरासत में लिया है.
बता दें कि, स्थानीय चेतनदास बगीचा परिसर में रहने वाले वैभव हुकुमचंद पटेरिया (24) की मसानगंज के प्रवीण नगर परिसर अंतर्गत अमर नगर में रहने वाल शुभम मोहोड नामक युवक के साथ कुछ समय पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बारे में नागपुरी गेट पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी और पुलिस ने अदखल पात्र मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी थी. वहीं आज दोपहर मसानगंज परिसर में वर्मा ज्वेलर्स नामक दुकान के पास खडे वैभव पटेरिया को देखते ही शुभम मोहोड ने अपने कुछ साथिदारों के साथ मिलकर उसे घेर लिया तथा वैभव पटेरिया की जांघों पर चाकू से कई बार सपासप वार किये. जिससे वैभव पटेरिया बुरी तरह से लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गया. इसके बाद शुभम मोहोड सहित उसके अन्य साथिदार मौके से फरार हो गये. इस बात की जानकारी मिलते ही आसपडोस के लोगों ने तुरंत ही नागपुरी गेट पुलिस को सूचित करते हुए वैभव पटेरिया को इलाज हेतु जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टर ने वैभव पटेरिया को मृत घोषित किया. इसके चलते नागपुरी गेट पुलिस ने शुभम मोहोड सहित उसके साथिदारों के खिलाफ हत्या एवं आम्स एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए उनकी तलाश करनी शुरु की थी और शुभम मोहोड को गिरफ्तार किया था. वहीं अब इस मामले में दीप साहू, शुभ साहू व राज गुप्ता को भी नामजद करते हुए गिरफ्तार किया गया है.
* मृतक वैभव के परिजन पहुंचे सीपी ऑफिस, न्याय मिलने की लगाई गुहार
वहीं आज सुबह वैभव पटेरिया की मां कमला पटेरिया (गुप्ता) तथा बडे भाई विक्की पटेरिया सहित रतनगंज परिसरवासी कई लोग शहर पुलिस आयुक्तालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए इस पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच करने और वैभव पटेरिया को बिना किसी बात के मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग उठाई. वैभव पटेरिया के परिजनों का कहना रहा कि, सभी आरोपियों की अपराधिक पृष्ठभूमि रही है और उनके खिलाफ इससे पहले कई अपराधिक मामले भी दर्ज है. अत: भविष्य में आरोपियों के हाथों किसी की जान न जाये, इस बात के मद्देनजर चारों आरोपियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई किये जाने की सख्त जरुरत है.
ज्ञापन सौंपते समय शिवम साहू, रवि साहू, गणेश साहू, पूजा पटेरिया, दिनेश दहेले, वैशाली दहेले, मिलिंद दहेले, निशाद साहू, मोहितज साहू, विराट नामरिया, दिनेश गुप्ता, आयुष गुप्ता, कार्तिक शर्मा, कृष्णा साहू, मोहित गुप्ता, विजय पुरिया, अजय पटेरिया, राजेश गुप्ता, यश गुप्ता, कृष्णा उसरेटे, शैलेश ठाकुर, शुभम गुप्ता, आयुष घटोरिया, अंकित गुप्ता, रिषभ साहू, हर्ष साहू, यश गुप्ता, कुणाल गोहर राहुल साहू, लक्ष्मी साहू, लीला साहू, चंदा साहू, दीपा गुप्ता व सीमा गुप्ता आदि उपस्थित थे.