अमरावती

विदर्भ में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई पौने दो लाख

१ लाख ७४ हजार ४४८ पर पहुंचा आंकडा

  • अब तक ४ हजार ७५१ ने तोडा दम

  • कल १५०३ नये संक्रमित मिले, ४५ की हुई मौत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – इस समय समूचे विदर्भ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी हद तक कम हुई है. पहले जहां रोजाना ३ हजार के आसपास कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे थे, वहीं अब यह संख्या घटकर लगभग आधी हो गयी है और यह स्थिति विगत दो सप्ताह से कायम है. शुक्रवार को विदर्भ के सभी ११ जिलों में कुल १ हजार ५०३ मरीज पाये गये. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढकर अब १ लाख ७४ हजार ४५८ पर जा पहुंची है. वहीं शुक्रवार को समूचे विदर्भ क्षेत्र में ४५ मरीजों की मौत हुई. ऐसे में अब कोरोना संक्रमण की वजह से मरनेवालों का आंकडा बढकर ४ हजार ७५१ पर जा पहुंचा है. अमरावती जिले में शुक्रवार को ११९ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. साथ ही चार मरीजों की मौत हुई. अमरावती में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या अब १५ हजार ३०९ पर जा पहुंची है. जिसमें से अब तक ३४७ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं नागपुर जिले में शुक्रवार को ६७४ संक्रमित मरीज पाये गये और २० मरीजों की मौत हुई. नागपुर में संक्रमितों का कुल आंकडा बढकर ८९ हजार ७६१ हो गया है. जिसमें से अब तक २ हजार ९१२ मरीजों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को कोरोना के सर्वाधिक १३७ मरीज चंद्रपुर जिले में पाये गये. जहां पर २ मरीजों की मौत भी हुई. यहां अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या १३ हजार ८२ तथा मृतकों का आंकडा १९७ पर जा पहुंचा है. वहीं बुलडाणा जिले में गत रोज ११८ नये संक्रमित मरीज पाये गये.

इसके अलावा भंडारा जिले में १०४ नये संक्रमित मरीज पाये जाने के साथ ही ६ संक्रमितों की मौत हुई. यहां पर संक्रमितों की कुल संख्या ७ हजार २९६ तथा मृतकों की संख्या १८५ हो गयी है. उधर यवतमाल जिले में भी शुक्रवार को मरीजों की संख्या में थोडी वृध्दि देखी गयी. यहां पर २४ घंटों के दौरान १०२ मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. वहीं चार मरीजों की मौत हो गयी. यहां पर अब तक ९ हजार ३८८ संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से ३०३ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं वर्धा जिले में गत रोज कोरोना के ७२ नये संक्रमित मरीज पाये गये और ३ संक्रमितों की मौत हो गयी. इसके अलावा गडचिरोली जिले में ६३ नये संक्रमित मरीज पाये गये और वाशिम जिले में ९२ नये संक्रमित मरीज पाये जाने के साथ ही ४ मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही अकोला जिले में २२ नये संक्रमित मरीज पाये गये और दो मरीजों की मौत हुई.

Related Articles

Back to top button