विदर्भ में कोविड संक्रमितों की संख्या 78 फीसद घटी
पिछले छह दिनों में 22,692 मरीज मिले, 75 मौतें हुई
अमरावती/दि.8– विदर्भ के 11 जिलों में 15 से 31 जनवरी के दरम्यान 1 लाख 1 हजार 425 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं 1 से 6फरवरी के दौरान 6 दिनों में 22 हजार 692 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. यानी सीधे तौर पर कोविड संक्रमितों की संख्या में 77.62 फीसद मरीजों की कमी आयी है. साथ ही कोविड संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों के मामले में भी 60 फीसद की कमी आयी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक 15 से 31 जनवरी के दौरान नागपुर जिले में 54 हजार 776 मरीज मिले और 127 मौतें हुई. भंडारा जिले में 5 हजार 75 मरीज मिले व 4 मौतें हुई. वर्धा जिले में 5 हजार 629 मरीज मिले व 9 मौतें हुई. गोंदिया जिले में 3 हजार 121 मरीज मिले व 6 मौतें हुई. चंद्रपुर जिले में 7 हजार 10 मरीज मिले व 6 मौतें हुई. गडचिरोली जिले में 3 हजार 201 मरीज मिले व 7 मौतें हुई. अकोला जिले में 4 हजार 552 मरीज मिले व 13 मौतें हुई. अमरावती जिले में 6 हजार 367 मरीज मिले व 14 मौतें हुई. यवतमाल जिले में 3 हजार 914 मरीज मिले व 4 मौतें हुई. बुलडाणा जिलेें में 5 हजार 483 मरीज मिले व 3 मौतें हुई तथा वाशिम जिले में 2 हजार 297 मरीज मिले व 1 मौत हुई. इस तरह विगत एक माह के दौरान समूचे विदर्भ क्षेत्र में 1 लाख 1 हजार 425 संक्रमित मरीज मिले और 187 मौतें हुई. वहीं विगत 6 दिनों के दौरान इन्हीं 11 जिलों में 22 हजार 692 मरीज मिले तथा 75 मरीजों की मौतें हुई. विगत माह की तुलना में जारी माह के दौरान जहां एक ओर संक्रमितों का प्रमाण घटा है, वहीं संक्रमित मरीजों की मौतों का प्रमाण भी तुलनात्मक रूप से कम है.
* 1 से 6 फरवरी
जिला मरीज मौतें
नागपुर 10,461 39
भंडारा 1,354 01
वर्धा 1,331 07
गोंदिया 588 01
चंद्रपुर 975 04
गडचिरोली 1,237 07
अकोला 661 06
अमरावती 1,160 01
यवतमाल 934 05
बुलडाणा 3,371 04
वाशिम 620 00 * 15 से 31 जनवरी
जिला मरीज मौतें
नागपुर 54,776 120
भंडारा 5,075 04
वर्धा 5,629 09
गोंदिया 3,121 06
चंद्रपुर 7,010 06
गडचिरोली 3,201 07
अकोला 4,552 13
अमरावती 6,367 14
यवतमाल 3,914 04
बुलडाणा 5,483 03
वाशिम 2,297 01