अमरावतीमहाराष्ट्र

धीरे-धीरे बढ रही कोविड संक्रमितों की संख्या

20 दिनों में मिले 30 कोविड संक्रमित मरीज

अमरावती/ दि.16– जिले में कोविड पॉजिटीव मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है तथा विगत 20 दिनों के दौरान 30 कोविड पॉजिटीव मरीज पाए गये है. ऐसी जानकारी जिला स्वास्थ्य प्रशासन के जरिए सामने आयी है.

बता दे कि विगत 24 दिसंबर को करीब 8 माह से अंतराल पश्चात जिले में कोविड का पहला मरीज पाया गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य प्रशासन ने जिले में कोविड संदेहित मरीजों की जांच करने का काम गतिमान किया. जिसके चलते 15 जनवरी तक 30 मरीजों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटीव आयी. जिसमें से 4 मरीज जिला सामान्य अस्पताल के कोविड आरक्षित वार्ड में इलाज करवा रहे वही शेष मरीजों को होम आयसोलेट किया गया है. इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की लगातार बढती संख्या को देखते हुए मनपा के स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन द्बारा सभी नागरिकों से मास्क का प्रयोग करने एवं कोविड त्रिसूत्री के नियमों का पालन करने का आवाहन किया गया है.

Back to top button