अमरावतीमुख्य समाचार

कोयलारी के मृतकों की संख्या हुई चार

आज एक 62 वर्षीय महिला ने तोडा दम

* दो दिनों से चल रहा था इलाज
अमरावती/दि.9– विगत गुरूवार को चिखलदरा की कोयलारी ग्राम पंचायत अंतर्गत पाचडोंगरी गांव में खुले कुएं का दूषित पानी पीने की वजह से एक महिला व दो पुरूषों की मौत हो जाने का मामला सामने आया था. साथ ही करीब 100 लोगों की डायरिया व कॉलरा से संक्रमित होने की वजह से तबियत बिगड गई थी. जिसमें से 20 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई थी. जिनकी जान बचाने के लिए स्वास्थ्य महकमा विगत तीन दिनों से लगातार काम पर लगा हुआ है. लेकिन आज सुबह कोयलारी गांव निवासी मोनाली उईके नामक 62 वर्षीय महिला ने जारी इलाज के दौरान दम तोड दिया. इसके साथ ही दूषित पानी पीने की वजह से होनेवाली मौतों की संख्या बढकर अब चार हो गई है.
बता दें कि, ग्रामपंचायत द्वारा बिजली का बिल अदा नहीं किये जाने के चलते महावितरण ने कोयलारी ग्रामपंचायत की विद्युत आपूर्ति खंडित कर दी थी. ऐसे में कोयलारी व पाचडोंगरी गांव में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम भी ठप्प पड गया था. जिसकी वजह से गांववासी आसपास स्थित जलस्त्रोतों से पीने एवं अन्य कामों के लिए पानी ला रहे थे. इसी के तहत पाचडोंगरी निवासी कई लोगों ने गांव के पास ही स्थित खेत में बने कुएं से लाये गये पानी का लगातार दो-तीन दिन तक सेवन किया. लेकिन इस कुएं में विगत अनेक दिनोें से कोई साफ-सफाई नहीं हुई थी और कुएं का पानी पीने के लिहाज से ठीक भी नहीं था. ऐसे में इस दूषित पानी को पीने की वजह से गांव में एक-एक कर कई लोगों को उल्टी व दस्त होने लगे तथा देखते ही देखते पूरा गांव डायरिया व कॉलरा की चपेट में आ गया. जिसमें बुधवार व गुरूवार को हीगंगाराम नंदराम धिकार (25), सुखलाल मोती जामुनकर (55) तथा सविता सहदेव अखंडे (30) की मौत हो चुकी थी. वहीं 20 से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. जिसमें से अब मोनाली उईक नामक 62 वर्षीय महिला ने भी दम तोड दिया है. वहीं शेष सभी ग्रामीणों पर काटकुंभ व चुर्णी के ग्रामीण अस्पताल सहित अचलपुर के उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. साथ ही अब भी गंभीर स्थिति में रहनेवाले ग्रामीणों को इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भरती कराये जाने पर भी विचार किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button