अमरावती

रेलमार्ग पर घटनाओ की संख्या हुई कम

चोरी की घटनाए एक वर्ष में 1573 तक पहुंची

अमरावती/दि.14– मध्य रेल्वे के भुसावल विभाग में रेल मार्ग पर होनेवाली घटनाओ में कमी आई हेै. अधिकांश मामले भीड के समय घटित होते है. रेल्वे पुलिस द्वारा अत्याधुनिक तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल कर सावधानी बरतने से चोरी की घटनाएं कम होती दिखाई दे रही है.
भुसावल विभाग में जुलाई 2023 में चोरी की घटनाओं की संख्या कम दिखाई दे रही है. जुलाई 2022 में चोरी की घटनाएं 2036 थी. इस तुलना में जुलाई 2023 में यात्रियों के सामान की चोरी की घटना 1573 तक कम हो गई है. साथ ही महिलाओं पर अपराधो की संख्या जुलाई 2022 की तुलना में जुलाई 2023 में कम हुई है. वर्ष 2022 में यह संख्या 18 थी, जो 2023 में 13 हो गई है. लुटपाट के प्रकरण जुलाई 2022 में 32 थे, वह जुलाई 2023 में 20 हो गए है. रेल्वे बोर्ड की तरफ से स्टेशन और चलती ट्रेन में सुरक्षा पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए नए उपकरणो का इस्तेमाल किया जा रहा है. चोरी की घटनाओ पर रोक लगाने के लिए रेल प्रशासन ने अनेक रेल्वे स्टेशनो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए है. इसके लिए स्वतंत्र कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. रेल्वे स्टेशन पर आने – जाने वाले यात्री और आउटर तक सीसीटीवी कैमरे के जरिए अपराधीयो पर नजर रखी जाती है. प्रवेश द्वार, प्लेटफॉर्म, यार्ड, आउटर परिसर पर कैमरे के जरिए आरपीएफ की नजर रहती है.

Back to top button