अमरावती

संक्रमितों की संख्या घटी, पर खतरा अभी टला नहीं

जिलाधीश नवाल ने प्रतिबंधात्मक उपायों के पालन का किया आवाहन

अमरावती/दि.२० – इस समय अमरावती जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई है, लेकिन संक्रमण अब तक खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में सभी लोगों ने सतर्क व सजग रहना जरूरी है, ताकि दुबारा संक्रमण ना फैले. इस आशय का आवाहन करने के साथ ही जिलाधीश शैलेश नवाल ने कहा कि, कोरोना संक्रमितों की जिंदगी बचाने और मृत्युदर कम करने के लिए तमाम आवश्यक कदम उठाये जा रहे है.
उन्होंने कहा कि, जिन लोगों में कोरोना सदृश्य लक्षण दिखाई दे रहे है, वे तत्काल अपनी जांच करवाये. यदि संक्रमण के शुरूआती दौर में ही इसका निदान हो गया, तो बीमारी पर सहज मात की जा सकती है. वहीं लक्षण रहने के बावजूद जानकारी छिपाने से काफी खतरा व नुकसान हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया है. जिसमें अब तक जिले में करीब डेढ लाख परिवारों के घरों पर स्वास्थ्य पथकों द्वारा भेंट दी गई हैं.

Related Articles

Back to top button