* संभाग में 164 संक्रमित मिले
अमरावती/दि.6– इस समय अमरावती जिले सहित समूचे संभाग में कोविड संक्रमण की रफ्तार बेतहाशा बढ रही है. जिसके चलते एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में वृध्दि होने का सिलसिला शुरू हो गया है. आज अमरावती जिले में 64 लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं समूचे संभाग में आज 164 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये है.
विगत दो-तीन दिनों से जहां अमरावती व अकोला जिले में संक्रमितोें की संख्या बढती दिखाई दे रही थी, वहीं आज यवतमाल व बुलढाणा में भी अकस्मात ही संक्रमितोें की संख्या में उछाल देखा गया.
आज जहां अमरावती में 64 संक्रमित पाये गये, वहीं अकोला में 35, यवतमाल में 34, बुलडाणा में 23 तथा वाशिम में 8 संक्रमित मिले. इसके साथ ही विगत 24 घंटे के दौरान समूचे संभाग में 9 मरीज कोविड मुक्त भी हुए. जिनमें अमरावती के 4, अकोला के 1, यवतमाल के 2 व बुलडाणा के 2 मरीजों का समावेश रहा. संभाग में अब तक 3 लाख 58 हजार 433 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें 3 लाख 52 हजार 43 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 900 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें अमरावती के 1 हजार 600, अकोला के 1 हजार 432, यवतमाल के 1 हजार 788, बुलडाणा के 676, वाशिम के 404 मरीजों का समावेश है.