अमरावती

कोविड टेस्ट की संख्या दोगुनी की जायेगी

जिलाधीश नवाल ने दी जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/ दि. 22- जिले में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अब कोविड टेस्ट के प्रमाण व गति को दोगुना किया जायेगा. इस आशय की जानकारी जिला आपत्ति व्यवस्थापन प्राधिकरण के प्रमुख व जिलाधीश शैलेश नवाल ने दी है.
बता दें कि इस समय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ व पीडीएमसी की कोविड टेस्ट लैब सहित विभिन्न प्रयोगशालाओं में रोजाना डेढ हजार के करीब सैम्पल जांचे जा रहे हैं. वहीं अब इस क्षमता को बढ़ाकर पांच हजार करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही इस समय रैपीड एंटीजन टेस्ट की बजाय आरटीपीसीआर टेस्ट करने पर ही विशेष जोर दिया जा रहा है.
Back to top button