चांदूर रेल्वे तहसील में संख्या 821 से कम हुई लाड़ली बहनों की संख्या
शासन के नये मापदंड, आधार लिंक से कम हुई संख्या

चांदूर रेल्वे /दि.21 – महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री ल़ाडली बहन योजना शुरू की. जिसकी किश्त चुनाव से पहले दिपावली, भाईदूज मनानें बहनों को दी. अब होली के महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के खाते में 1500 रुपये अनुदान राशि जमा हो गई, लेकिन जिस महिलाओं की आय 2.5 लाख से अधिक है ऐसे लाड़ली बहनों का नाम इस योजना से कम कर दिया गया है. तहसील में कुल 22909 बहनों के आवेदन स्वीकार हुए जिसमें से 2.50 हजार रूपए तक आमदनी वाली लाड़ली बहन जिनकी कुल संख्या 821 हुई. इन महिलाओं को मिलने वाले लाभ से वंचित कर दिया गया है.
होली के त्यौहार को देखते हुए राज्य सरकार ने 12 मार्च से लाडली बहनों के खाते में पैसे जमा कर दिए हैं. राज्य सरकार ने इस योजना के लिए नये मापदंड तय किये हैं. जिन महिलाओं के पास चारपहिया वाहन है, उनके परिवार की आय ढाई लाख से अधिक है. सरकारी या अर्ध सरकारी नौकरियों में और अन्य कारणों से उन सभी महिलाओं को बाहर रखा गया. तहसील में 22,909 महिलाओं ने लाड़ली बहन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया, जिसमें से 821 महिलाओं का आवेदन राज्य सरकार ने इस योजना के लिए बनाए नये मापदंड के तहत अस्वीकृत कर दिये है. इस योजना में लाड़ली बहनों का आधार कार्ड बैंक खातों से लिंक कर दिया गया है. जिससे अब 2.50 लाख रुपए के उपर की आमदनी वाली बहनों को लाभ नहीं मिलेगा. बजट सत्र से पहले कहा गया था कि फरवरी और मार्च महीने का पैसा एक बार ही इकट्ठा किया जाएगा, लेकिन हकीकत में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राज्य सरकार ने सिर्फ एक माह की किस्त डेढ़ हजार रुपये ही अदा की है.
* 821 महिलाओं के आवेदन-पत्र अस्वीकृत
लाड़ली बहन योजना का अनुदान राशि के लिए नारी शक्ती से 15,383 तथा आनलाइन पोर्टल पर 7,526 ऐसे कुल 22,909 आवेदन पत्र प्राप्त हुए. जिसमें से महाराष्ट्र शासन नियमों के चलते 821 आवेदन अस्वीकृत किये गये है, ऐसी जानकारी महिला बाल कल्याण अधिकारी व्यवहारे मैडम ने दी.