अमरावती

ऑनलाइन कास्ट वैलिडिटी आवेदन रद्द होने की संख्या ज्यादा बढी

सायबर कैफे से मिल रही अधूरी जानकारी

  • अधिकांश पालकों को दर्शाया जाता है अशिक्षित, अचूक जानकारी जरूरी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – कक्षा १०वीं, १२वीं परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद पिछडा प्रवर्ग के विद्यार्थियों को जाति वैधता प्रमाणपत्र (कास्ट वैलिडिटी) तैयार करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड रहा है. मगर अधिकांश विद्यार्थियों के आवेदन सायबर कैफे या ऑनलाइन सुविधा केंद्र से त्रूटीयुक्त आने के कारण रद्द किया जा रहा है, ऐसी जानकारी सामने आयी है. अगस्त माह के पहले सप्ताह में समाज कल्याण विभाग व्दारा जाति वैधता प्रमाण पत्र पडताल के लिए ऑनलाइन आवेदन बुलाने की प्रक्रिया शुरु की गई. ऑनलाइन कास्ट वैलिडिटी के बारे में नियंत्रण पुणे स्थित डॉ.बाबासाहब आंबेडकर संशोधन प्रशिक्षण संस्था बार्टी को सौंपा गया. अनुसूचित जाति, मराठा, ओबीसी, विमुक्त जाति, भटकी जमाति आदि आरक्षण के लिए पात्र रहने वाले पिछडा वर्ग को शैक्षणिक लाभ पाने के लिए जाति वैधता प्रमाणपत्र जरुरी है. इसके अनुसार सामाजिक न्याय व विशेष सहाय विभाग में ऑनलाइन आवेदन बुलाये जा रहे है. मगर सायबर कैफे अथवा अन्य सुविधा केंद्र से विद्यार्थियों के पिता की शैक्षणिक जानकारी भरी नहीं जाती, जिसके कारण संबंधित आवेदन रद्द किये जा रहे है. इसके कारण समाजकल्याण के जात पडताल विभाग और विद्यार्थियों के पालकों को बेवजह परेशानी उठाना पड रहा है. विद्यार्थियों की शैक्षिणक जानकारी अचूक भरकर ऑनलाइन भेजना जरुरी है. पिता या दादा की शैक्षणिक जानकारी भरे बगैर मान्य नहीं किया जाता, ऐसा जिला जात वैधता प्रमाणपत्र पडताल समिति के उपायुक्त सुरेश वारे ने बताया.

Related Articles

Back to top button