अमरावती – कोरोना की वजह से आर्थिक संकट में फंसे राज्य परिवहन निगम की एसटी बसों को इस समय पर्व व त्यौहारों के सीझन में यात्रियों की ओर से बेहद शानदार प्रतिसाद मिल रहा है. लॉकडाउन काल के दौरान जिलांतर्गत बस सेवा चलाने के बाद अब अनलॉक में छूट मिलने पर रापनि ने आंतर जिला बस सेवा शुरू की है और दिनों दिन रापनि की बसों में यात्रियों की सेवा बढनी शुरू हो गयी है. मंगलवार को जिले के आठ आगारों में करीब ८ हजार १५९ यात्रियों ने रापनि बसों से यात्रा की है. जिसकी ऐवज में रापनि को ५ लाख २५ हजार ६९७ रूपयों की आय हुई.
ज्ञात रहे कि, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विगत २३ मार्च से एसटी बस सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. जिसके चलते अमरावती के मध्यवर्ती बस स्थानक सहित जिले के अन्य सातों आगारों में करीब पांच माह तक सन्नाटा पसरा हुआ था. जिसके बाद अनलॉक के पहले चरण में महामंडल द्वारा जिलांतर्गत बस सेवा शुरू की गई और २० अगस्त से आंतरजिला बस सेवा शुरू हुई. जिसके चलते अमरावती, बडनेरा, परतवाडा, चांदूर बाजार, दर्यापुर, मोर्शी, वरूड व चांदूर रेल्वे इन आठों बस स्थानकों से जिले व जिले के बाहर बसों की फेरियां चल रही है और अब ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र के यात्रियों को पर्व व त्यौहारों के मौसम में लालपरी का लाभ मिल रहा है. वहीं यात्रियों की ओर से भी लालपरी को जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है.
फिलहाल कई लोग अपने कामकाज के चलते एसटी बसों के जरिये यात्रा कर रहे है. मंगलवार को ८ हजार १५९ यात्रियों ने रापनि बसों से यात्रा की. जिनके लिए रापनि ने दिनभर में ३१८ फेरियां चलायी. जिसके जरिये रापनि को ५ लाख २५ हजार ६९७ रूपयों की आय हुई.
आगारनिहाय यात्री संख्या
मंगलवार को अमरावती स्थानक से १ हजार ९६१, बडनेरा से १ हजार ५७९, परतवाडा से ९९९, वरूड से १ हजार ७, चांदूर रेल्वे से ७४६, दर्यापुर से ६५८, मोर्शी से ७१७, चांदूर बाजार से ५१२ ऐसे कुल ८ हजार १५९ यात्रीयों ने रापनि बससेवा का लाभ लिया.
- इस समय रापनि द्वारा आंतरजिला बस सेवा शुरू की गई है. जिसे यात्रियों की ओर से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. जिसके चलते बसों की फेरियां बढायी जा रही है. मंगलवार को ५ लाख से अधिक राजस्व रापनि को प्राप्त हुआ.
– श्रीकांत गभणे विभाग नियंत्रक, रापनि