
अमरावती /दि.30– प्रभावी उपाययोजना व जनजागृति अभियान के चलते जिले में विगत दो माह के दौरान सडक हादसों की संख्या में अच्छी-खासी गिरावट आई है. साथ ही साथ हादसों में होनेवाली मौतों की संख्या भी घटी है.
जिले में विगत चार माह के दौरान 160 सडक हादसे घटित हुए. जबकि गत वर्ष यही संख्या 178 पर थी. जिसे ध्यान में रखते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने जिला यातायात शाखा के प्रमुख सतीश पाटिल को प्रभावी उपाय करने के आदेश जारी किए थे. जिसके अनुसार जिलेभर में अनपेड चालान वसूली सहित सडक हादसों को रोकने हेतु प्रभावी उपाय किए गए और उन उपायों के चलते जनवरी माह की तुलना में फरवरी माह के दौरान सडक हादसों व मृतकों की संख्या में अच्छी-खासी कमी आई है.
* कुख्यात अपराधियों पर कसा सिकंजा
जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद द्वारा पुलिस रिकॉर्ड पर रहनेवाले कुख्यात अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने का मोर्चा खोला गया है. जिसके तहत कुख्यातों के खिलाफ एमपीडीए व तडीपारी की कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते जिले में कहीं पर भी कानून व व्यवस्था को लेकर खतरे वाली स्थिति निर्माण नहीं हुई. साथ ही साथ इन दिनों सोशल मीडिया की वजह से आए दिन होनेवाले तनाव की घटनाओं को देखते हुए साईबर पुलिस थाने में ही सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का निर्माण किया गया है.
* एलसीबी ने सुलझाए कई क्लिष्ट मामले
ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में ग्रामीण एलसीबी ने जिलेभर में घटित कई क्लिष्ट अपराधिक मामलों को महज कुछ घंटों के भीतर सुलझाते हुए उनका पर्दाफाश किया. जिनमें शेंदूरजनाघाट पुलिस थाना क्षेत्र के हत्याकांड सहित एटीएम चोरी, गोवंश तस्करी, दुपहिया चोरी एवं रेत तस्करी को लेकर की गई कारवाईयों का समावेश है.
* कुल अपराधों में 344 से वृद्धि
1 जनवरी से 28 अप्रैल 2025 की कालावधि दौरान भारतीय न्याय संहिता के तहत भाग-1 से भाग-5 में कुल 1472 अपराधिक मामले दर्ज किए गए थे. गत वर्ष इसी कालावधि के दौरान यह संख्या 1128 थी, यानि इस वर्ष दर्ज होनेवाले एफआईआर में 344 की वृद्धि हुई.
* वर्षनिहाय दर्ज मामले
अपराध सन 2024 सन 2025
हत्या 09 15
चोरी 150 235
वाहन चोरी 54 55
मारपीट 349 473
अपहरण 70 76
जालसाजी 21 31
बलात्कार 20 45
* हादसों व मौतों की संख्या
महिना हादसे मौते
जनवरी 63 44
फरवरी 30 17
मार्च 40 22