अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष घटी सडक हादसों की संख्या

गत वर्ष 413 हादसों में हुई थी 85 मौतें, 498 हुए थे घायल

* इस वर्ष 343 हादसों में 84 मौतें, 237 लोग घायल
अमरावती/दि.6 – शहर पुलिस आयुक्तालय के 10 पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष सडक हादसों की संख्या में कुछ हद तक कम रही. जिसका श्रेय शहर पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा को लेकर चलाये जाने वाले जनजागृति अभियान को दिया जा सकता है.
बता दें कि, वर्ष 2023 मेें जनवरी से दिसंबर तक 12 माह के दौरान शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत कुल 413 हादसे घटित हुए थे. जिसमें से 76 प्राणांतिक हादसों में 85 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 337 गंभीर व छिटपूट हादसों में 498 लोग घायल हुए थे. जबकि जारी वर्ष के दौरान जनवरी से नवंबर माह तक 11 माह में कुल 343 हादसे घटित हुए है. जिसमें से 75 प्राणांतिक हादसों में 84 लोगों की मौत हुई है. वहीं 268 गंभीर व छिटपूट हादसों में 237 लोग घायल हुए.
बता दें कि, इन दिनों शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत सडकों का चौडाईकरण करने के साथ ही सभी रास्तों को चकाचक कर दिया गया है. जिसके चलते कई बार लोगबाग इस सुविधा का दुरुपयोग करते हुए लापरवाही एवं तेज रफ्तार ढंग से वाहन चलाते है और इसी वजह के चलते अक्सर ही शहर की सडकों पर छोटे-बडे हादसे घटित होते हुए जिनमें कई बार लोगों की मौत होने के साथ ही घायलों को स्थायी तौर पर अपंगत्व का शिकार भी होना पडता है. ऐसे में सडक दुर्घटनाओं को टालने हेतु विभिन्न प्रतिबंधात्मक उपाय करने के साथ ही शहर पुलिस एवं यातायात शाखा द्वारा जगह-जगह पर जनजागृति अभियान भी चलाया जाता है. जिनकी वजह से धीरे-धीरे लोगों में सडक सुरक्षा को लेकर सजगता आ रही है. जिसका परिणाम सडक हादसों की घटती संख्या के तौर पर सामने आया है.

Back to top button