अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
मतदान में तृतीय पंथियों की संख्या बढी
2019 के विधानसभा चुनाव में 10.26 फिसदी

* लोकसभा 2024 में 25 फिसदी, विधानसभा चुनाव में 30.93 फिसदी मतदान
अमरावती/दि.22- विधानसभा चुनाव में 97 तृतीय पंथियों का पंजीयन था. जिसमें केवल 30 (30.93 प्रतिशत) ही तृतीय पंथियों ने मतदान किया. जबकि साल 2019 के विधानसभा चुनाव तथा लोकसभा चुनाव 2024 की तुलना में विधानसभा के चुनाव में इनका मतदान प्रतिशत बढने का समाधान कारक चित्र दिखाई दिया है.
विधानसभा 2019 व लोकसभा 2024 की तुलना में विधानसभा 2024 में तृतीय पंथियों का मतदान के लिए सहभाग बढा है. 2019 के विधानसभा चुनाव में तृतीय पंथियों की संख्या 39 थी. जिसमें से केवल 4 तृतीय पंथियों ने (10.26 फिसदी) मतदान किया था. लोकसभा 2014 में 88 में से 22 यानी 25 प्रतिशत तृतीय पंथियों ने मतदान कर राष्ट्रीय कर्तव्य निभाया तथा विधानसभा 2024 में से 97 में से 30 यानी 30.93 प्रतिशत तृतीय पंथियों ने मतदान किया.