अमरावती

लोकसंख्या के अनुसार ही बढी वाहनोें की संख्या

अमरावती/दि.19 – लोकसंख्या का विस्फोट यह अपने आप में एक बडी समस्या है. किंतु अपने घर की श्रीमंती दिखाने के लिए इन दिनों सर्वसामान्य व्यक्ति के पास दुपहिया व चारपहिया वाहन होते है. सामान्य से सामान्य व्यक्ति भी इन दिनों अपने पास दुपहिया वाहन तो रखता ही है, ऐसे में जिस तरह से मतदाता संख्या साल-दर-साल बढती रहती है, ठीक उसी तरह वाहनों की संख्या भी लगातार बढ रही है. जिसकी वजह से प्रदूषण का पैमाना भी बढ रहा है और आगे चलकर यह एक नई समस्या बन सकती है.

शहर की कुल जनसंख्या – 6,47,052

महिला – 3,17,065
पुरूष – 3,29,987

शहर में कितने वाहन है

दुपहिया – 5,43,572
चारपहिया – 80,134
व्यवसायिक – 26,932

6,50,638 वाहन सडकों पर

इन दिनों शहर की सडकों पर 6 लाख 50 हजार 638 वाहन दौड रहे है. जिसकी वजह से अब सडकें भी छोटी पड रही है और कई क्षेत्रों में हमेशा ही ट्राफीक जाम की स्थिति बनी रहती है.
– शहर में दुपहिया वाहनों की संख्या तेजी से बढ रही है और अब तक करीब 5 लाख 43 हजार 572 घरेलू दुपहिया व चारपहिया वाहनों का पंजीयन हो चुका है.
– घरेलू वाहनों के साथ ही व्यवसायिक वाहनों की संख्या भी बडे पैमाने पर बढी है. जिसमें ट्रक व ट्रैक्टर जैसे वाहनों की संख्या में अच्छा-खासा इजाफा हुआ है.

रोजाना 100 नये दुपहिया वाहन बिक रहे

शहर के वाहन बिक्री शोरूम से रोजाना करीब 100 नये दुपहिया वाहनों की बिक्री हो रही है और आरटीओ में रोजाना 100 के आसपास दुपहिया वाहनों का पंजीयन हो रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, शहर की सडकों पर रोजाना 100 नये दुपहिया वाहन आ रहे है.

रोजाना 15 से 20 नये चारपहिया वाहन

कोविड संक्रमण काल के समय से चारपहिया वाहनों की मांग बढ गई. किंतु चार पहिया वाहनोें का उत्पादन घट गया है. हालांकि इसके बावजूद जिले में रोजाना 15 से 20 नये चारपहिया वाहनों की बिक्री हो रही है. जिनका आरटीओ में पंजीयन कराया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button