अमरावती/ दि. 8- इन दिनों जीवन आपाधापी और दौडभाग काफी अधिक बढ गई है जिसके चलते वाहन अब प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक घर की जरूरत बन गई है. यही वजह है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में दरवृध्दि रहने के बावजूद वाहन खरीदनेवाले ग्राहकों की संख्या लगातार बढती जा रही है. साथ ही इन दिनों वाहनों की कीमतें भी आसमान छूने लगी है. ऐसे समय ईएमआय यानी किस्तों पर भुगतान की सुविधा के जरिए वाहन खरीदे जा रहे है. जिसकी वजह से शहर सहित जिले में वाहनों की संख्या लगातार बढती जा रही है.
अमरावती प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में इन दिनों नये पंजीयन होनेवाले वाहनों के आंकडों को देखते हुए सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि शहर सहित जिले में वाहनों की संख्या में अच्छा खांसा इजाफा हो गया है और लगभग सभी घरों में एक से अधिक वाहन जिले में वर्ष 2018 के दौरान कुल वाहन 7 लाख 3 हजार 464 से जो जून 2023 से बढकर 9 लाख 40 हजार 962 हो गए हैं. यानी इन पांच वर्षो के दौरान अमरावती जिले में 2 लाख 30 हजार 498 वाहन बढ गए है.
* कम इएमआय का पर्याय उपलब्ध
इन दिनों विविध वित्तीय संस्थाओं व बैंकों द्बारा कम ईएमआय का पर्याय उपलब्ध कराया जाता. क्योंकि मौजूदा दौर में वाहन सबसे बडी जरूरत है. ऐसे में कई लोग कर्ज निकालते हुए कम ईएमआय में दुपहिया व चार पहिया वाहनों की खरीदी करते है.
* कोविड के बाद चार पहिया वाहनों की संख्या बढी
कोविड काल में आवागमन की सुविधाएं प्रभावित हुई थी. जिसकी वजह से कई लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पडा था. साथ ही किसी पारिवारिक व सामाजिक कार्य के लिए यात्रा करना ही मुश्किल हो गया था. ऐसे में कई लोगों ने अपने खुद के वाहन खरीदने का पर्याय चुना. जिसके परिणामस्वरूप चार पहिया वाहनों की जमकर खरीददारी हुई.
* दुपहिया व चार पहिया वाहनों की कीमत बढी
कोविड काल के बाद वाहनों की मांग में अचानक आयी वृध्दि को ध्यान में रखते कई वाहन निर्माता कंपनी ने दुपहिया व चार पहिया वाहनों की कीमतों में वृध्दि कर दी. इस समय दुपहिया वाहन की कीमत सामान्य तौर पर 80 हजार रूपए से शुरू होती है. वहीं चार पहिया वाहन के दाम भी 5 लाख रूपए से अधिक हो गए है.
* 95 फीसद ग्राहक चुन रहे ईएमआय का पर्याय
– दुपहिया
– दुपहिया खरीदने के लिए कई बैंकों व विविध कंपनियों द्बारा कर्ज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
– वाहन खरीदने वालों के लिए कम से कम ईएमआय तय किया जाता है. जिसके चलते 90 से 95 फीसद ग्राहक ईएमआय पर दुपहिया खरीदते है.
– चार पहिया
चार पहिया वाहनों के लिए भी कम से कम ईएमआय का पर्याय उपलब्ध है. यह काफी सुविधाजनक रहने के चलते कई लोग अपने घर परिवार की जरूरतों के लिहाज से चार पहिया वाहन खरीद रहे है.
जिले में वर्ष 2022-23 के दौरान 5 हजार 202 चार पहिया वाहन खरीदे गये. जिनका आरटीओ कार्यालय में पंजीयन हुआ है.
* जिले में इन दिनों वाहनों की संख्या अच्छी खासी बढ गई है. जिसकी वजह से सडकों पर काफी भीडभाड है, ऐसे समय सभी वाहन चालकों ने वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए और वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण रखना चाहिए. इसके अलावा दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए. साथ ही कम उम्र वाले बच्चों के हाथों में अभिभावकों ने अपने वाहन नहीं देना चाहिए.
रामभाउ गिते
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अमरावती
जिले में कितने वाहन
वाहन वर्ष 2019 वर्ष 2023 कुल
दुपहिया 40830 34662 177975
कार/जीप 3990 5202 22678
ऑटोरिक्षा 1845 688 4265
मिनी बस 35 04 96
स्कूल बस 63 30 140
एम्बुलेंस 05 08 103
ट्रक/लॉरी 338 1272 2717
डिलेवरी वैन 937 193 3978
ट्रैक्टर 718 2209 7578
ट्रॉली 245 312 1535
अन्य वाहन 143 242 748