* आठों विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची घोषित
अमरावती/दि.16 – राज्य निर्वाचन आयोग व्दारा विगत 1 जनवरी को जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची को अंतिम रुप से तय किया गया है. जिसमें 30 से 39 वर्ष आयुगुटवाले सर्वाधिक 5 लाख 39 हजार 805 मतदाता हैं. साथ ही इस मतदाता सूची में 100 वर्ष से अधिक आयुवाले 2 हजार 136 मतदाताओं के नामों का पंजीयन हैं.
जिलाधिकारी व्दारा मतदाता सूची के पंजीयन में दुरुस्ती, नए पंजीयन, पुराने नाम को हटाने तथा मतदाता सूची में शामिल नामों को आधार के साथ जोडने का अभियान चलाया गया. इसके अंतर्गत ग्रामसभा व चार विशेष शिविर लिये गए और प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम पंजीबध्द किये गए. जिसके तहत 18 से 19 वर्ष आयुगुटवाले 14 हजार 806 नए मतदाता के नामों का पंजीयन किया गया. इसके अलावा 35 हजार 850 मतदाताओं के आवेदन पंजीयन हेतु प्राप्त हुए. साथ ही 35 हजार 994 पुरुष, 39 हजार 987 महिला व चार अन्य ऐसे कुल 85 हजार 985 नागरिकों के नाम विविध कारणों के चलते मतदाता सूची से हटाए गए. इसके तहत एक ही निर्वाचन क्षेत्र में दो स्थानों पर नाम रहने, दो पहचानपत्रों पर एकसमान फोटो रहना, मतदाता की मृत्यु हो जाने या मतदाता के कई अन्य स्थलांतरित होने जैसी वजहों के चलते मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए.
निर्वाचन विभाग व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में 30 से 40 आयुगुट में सर्वाधिक 5 लाख 39 हजार 805 मतदाता हैं. जिसके तहत धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र में 66 हजार 333, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में 75 हजार 590, अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में 76 हजार 392, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में 60 हजार 838, दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में 65 हजार 150, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में 70 हजार 246, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में 62 हजार 886 तथा मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र में 62 हजार 370 मतदाता पंजीकृत हैं.
बता दें कि, जिन युवा मतदाता की आयु 1 अक्तूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, ऐसे युवाओं से अग्रीम पंजीयन हेतु आवेदन भरकर लिये गए और अर्हता दिनांक पर उनके नामों को मतदाता के तौर पर मतदाता सूची में पंजीकृत किया जाएगा. यानी 9 नवंबर 2022 के बाद ऐसे युवाओं व्दारा अग्रीम पंजीयन के लिए आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध रखी गई है.
जिले में आयुगुट निहाय मतदाता संख्या
आयुगुट मतदाता
18 से 19 वर्ष 14,806
20 से 29 वर्ष 4,21,340
30 से 39 वर्ष 5,39,805
40 से 49 वर्ष 5,10,158
50 से 59 वर्ष 4,14,332
60 से 69 वर्ष 2,58,949
70 से 79 वर्ष 1,45,674
80 से 89 वर्ष 74,496
90 से 99 वर्ष 18,446
100 वर्ष से अधिक 2,136