अमरावतीमुख्य समाचार

भातकुली में ही हो पंचायत समिती का कार्यालय

युवा स्वाभिमान पार्टी ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.14- एक लंबे संघर्ष के बाद भातकुली तहसील कार्यालय को अमरावती से स्थलांतरित करते हुए भातकुली में शुरू किया गया. इसके साथ ही अब भातकुली पंचायत समिती कार्यालय सहित अन्य सभी तहसील स्तरीय कार्यालयों व विभागों को भी भातकुली में स्थलांतरित किया जाना चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से जिलाधीश पवनीत कौर को सौंपा गया है.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, भातकुली शहर व तहसीलवासियों की जनभावना के मद्देनजर भातकुली पंचायत समिती कार्यालय सहित उपनिबंधक कार्यालय, उपविभागीय विद्युत अभियंता कार्यालय, उपकोषागार कार्यालय तथा उपविभागीय लोकनिर्माण कार्यालय सहित अन्य सभी उपविभागीय व तहसील स्तरीय कार्यालयों को भातकुली तहसील मुख्यालयवाले स्थान पर स्थलांतरित किया जाये. यदि ऐसा नहीं होता है, तो युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा ताला ठोको आंदोलन किया जायेगा. ऐसी चेतावनी भी इस ज्ञापन में दी गई.
ज्ञापन सौंपते समय युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष जीतु दुधाने, भातकुली तहसील अध्यक्ष मंगेश इंगोले पाटील, जिप सदस्य मयूरी कावरे, पंस सदस्य जया तेलखडे सहित गिरीश कासट, सतीश मंत्री, संतोष कोलटेके, राजू हरणे, महादेवराव ढोणे, मिलींद अवघड, पद्माकर गुल्हाने, राजू रोडगे, ज्ञानेश्वर कलसकर व महेंद्र शिरसाठ आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button