अमरावतीमहाराष्ट्र

जब्त किया सागवान अधिकारी ले गया घर

दिग्रस नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक पर मामला दर्ज

दिग्रस/दि.06– नगर परिषद दिग्रस के स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा जब्त किया करीबन 20 हजार रुपए मूल्य का सागवान अपने घर ले जाने का मामला सामने आया है. इस प्रकरण में कर अधिकारी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर संबंधित निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दिग्रस ब्लॉक शेतकरी सहकारी सोसायटी वडवाला जिनिंग की तरफ 24 साल से बकाया रहा कर और किराया न भरने से 12 मार्च 2024 को मुख्याधिकारी माधुरी मडावी ने जिनिंग कार्यालय और उसमें का फर्निचर, किराए से दिया टीन शेड, सागवान व साहित्य सहित सभी गोदाम सील कर दिए थे. उस समय नगर परिषद में जब्त किया सागवान न.प. कार्यालय ला लिया था. जब्त किए सागवान में से 20 हजार रुपए मूल्य का चार नग सागवान का लकडा स्वास्थ्य निरीक्षक कैलास कन्हैया कलोसे अपने घर ले गया. यह बात सीसीटीवी के माध्यम से सामने आई. इस प्रकरण में पालिका कर अधिकारी सुभाष कुरकुले ने दिग्रस थाने में शिकायत दर्ज की. इस शिकायत के आधार पर दिग्रस पुलिस ने नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक कैलास कलोसे पर मामला दर्ज किया. इस प्रकरण की जांच निरीक्षक सेवानंद वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक नीलेश गायकवाड कर रहे है.

Related Articles

Back to top button