अमरावतीमहाराष्ट्र
वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अमरावती/दि.11– गाडगे नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर निवासी एक 65 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 9 मार्च को उजागर हुई. आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का नाम पुंडलिक फुलसिंग सोलंके है.
जानकारी के मुताबिक पुंडलिक सोलंके ने घर में फांसी लगाने की बात घर के सदस्यों को पता चलते ही उन्होंने तत्काल गाडगे नगर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पुंडलिक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.