तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को कूचला
परतवाडा थाना क्षेत्र के अंजनगांव-बैतूल महामार्ग के सफेद पुल की घटना
परतवाडा/दि. 22– अंजनगांव-बैतूल महामार्ग के सफेद पुल पर भीषण दुर्घटना हुई. गुरुवार को एक ट्रक ने वृद्ध को बुरी तरह कूचल दिया.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार 21 दिसंबर को साप्ताहिक बाजार का दिन रहने से परतवाडा शहर में पूरा दिन भीड रहती है. आसपास के गांव के नागरिकों समेत आदिवासी बंधु भी इस बाजार में बडी संख्या में आते है. ऐसे में एक 55 वर्षीय व्यक्ति आरजे-11/जीबी-4445 क्रमांक के ट्रक के नीचे सफेद पुल पर शाम के समय कूचला गया. इस दुर्घटना में उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दुर्घटना के बाद यातायात भी ठप हो गया था. मृतक व्यक्ति का नाम मेलघाट के रामटेक निवासी सोनाजी धांडेकर है. यह महामार्ग परतवाडा शहर से गुजर रहा है. इस महामार्ग पर यह ब्रिटिशकालीन पुल है. इस पुल का भी निर्माण किया जाना था. पुल के निर्माण के लिए राष्ट्रीय महामार्ग यंत्रणा ने 2020 में ही पुल पर से जा रही पेयजल की पाइपलाइन स्थालांतरित करने के निर्देश दिए थे. उस पाइपलाइन को स्थलांतरित करने के लिए नगर परिषद को 2 साल लगे. राष्ट्रीय महामार्ग यंत्रणा ने 2023 में इस पुल का निर्माण शुरु किया. लेकिन इस पुल से दोहरा यातायात शुरु नहीं हुआ. जिससे यातायात में दुविधा, साप्ताहिक बाजार निमित्त भीड और बहिरम यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से बार-बार राष्ट्रीय महामार्ग यंत्रणा से संपर्क कर संभावित दुर्घटना बाबत सतर्क किया गया था.