अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के प्रदेशाध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा वृद्ध की जमीन हडपी गई
खेती पर अवादा कंपनी ने लगाया सोलर प्रोजेक्ट
* जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार, पत्रकार परिषद में संजय नंनोरे ने दी जानकारी
अमरावती/दि. 24 – जिले के चांदुर रेलवे निवासी संजय उर्फ सतीश बालकृष्ण नंनोरे ने आज मराठी पत्रकार संघ में आयोजित पत्रकार परिषद में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के प्रदेशाध्यक्ष अनिल राठोड और उपाध्यक्ष संदीप राठोड पर धोखाधडी कर तुलजापुर खेती के कागजपत्र लेकर वहां अवादा कंपनी से सांठगांठ कर सोलर प्रोजेक्ट जबरदस्ती लगाया रहने का आरोप करते हुए जिलाधिकारी सौरभ कटियार से न्याय की मांग की है.
पत्रकार परिषद में संजय नंनोरे, उनकी पत्नी नंनोरे, बेटे सिद्धार्थ नंनोरे, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र भोंडे और मंगला भोगे ने बताया कि, संजय नंनोरे की तुलजापुर शिवार में खेत सर्वे नं. 39/1.24 आर खेती है. नंनोरे परिवार कुछ दिन के लिए बाहरगांव गया था. उस कालावधि में अवादा कंपनी ने अतिक्रमण कर सोलर का प्रोजेक्ट लगा दिया. गांव लौटने पर जब वह खेत में गए तब उन्हें सोलर प्रोजेक्ट दिखाई दिया. उन्होंने पूछताछ की तब टालमटोल जवाब देकर जमीन की खरीदी कर देने की धमकी दी. परेशान संजय नंनोरे शिकायत लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष अनिल राठोड और उपाध्यक्ष संदीप राठोड के पास गए. तब दोनों ने संजय को भयभीत न होने और न्याय दिलाने की बात कही. संजय नंनोरे को अपने जाल में फंसाकर अमरावती के किसी विपुल ठाकरे नामक व्यक्ति के नाम खेती कर देने कहा. पश्चात उस खेती की खरीदी राहुल महाजन के नाम की गई. हुई बातचीत के मुताबिक संजय नंनोरे के बैंक खाते में राहुल महाजन ने पैसे जमा नहीं किए. केवल 4 लाख रुपए का आरटीजीएस किया गया. उसके बाद 7/12 संजय के नाम रहने से अवादा कंपनी ने उसके बैंक खाते में 22 लाख रुपए जमा किए. पैसे जमा होते ही दूसरे दिन अनिल राठोड और संदीप राठोड ने घर आकर संजय नंनोरे से 15 लाख रुपए मांगे और कहा कि, वह पैसे दिल्ली साहब को नहीं भेजे तो शेष 33 लाख रुपए नहीं मिलेगे. तब संजय नंनोरे ने 15 लाख रुपए अनिल राठोड और संदीप राठोड को दे दिए. पैसे मिलने के बाद अनिल राठोड और संदीप राठोड यह संजय नंनारे पर 33 लाख रुपए पूरे मिलने का दबाव डालकर लिखकर देने कहने लगे. संजय ने जब लिखकर देने से इंकार किया तो उसे धमकाते हुए कहा कि, अब तुम्हारे से जो होता वह करें, इस कारण ऐसे जालसाजो पर कडी कार्रवाई कर जमीन वापस दिलवाकर न्याय देने की मांग जिलाधिकारी सौरभ कटियार से पत्रकार परिषद के माध्यम से की गई है.