अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राहगीरों को लूटनेवाला धरा गया

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/ दि. 27 – अकेले व्यक्ति को देख उन्हें अपनी दुपहिया पर गांव छोड देने के बहाने बीच रास्ते में शराब पिलाकर लूटपाट करनेवाले आरोपी युवक को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने पकडने में सफलता प्राप्त की है. इस आरोपी ने पूछताछ में तीन घटनाओं की कबूली देते हुए चोरी हुआ मोबाइल और सोने के आभूषण सहित कुल 1 लाख 64 हजार रूपए का माल जब्त किया है. पकडे गये आरोपी का नाम दर्यापुर तहसील के हसनापुर ग्राम निवासी सुमित खांडेकर है.
जानकारी के मुताबिक लासूर ग्राम निवासी गणेशराव दत्तु चव्हाण नामक व्यक्ति ने 20 फरवरी को दर्यापुर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे अपने गांव छोड देने के बहाने खुद की दुपहिया पर दर्यापुर से बैठाया और बीच रास्ते में उसे शराब पिलाई. शराब के नशे में संबंधित व्यक्ति ने उसका 10 हजार रूपए मूल्य का मोबाइल और दो सोने की अंगूठी निकाल ली. इस तरह के मामले इसके पूर्व भी दर्यापुर थाना क्षेत्र में घटित हुए थे. संबंधित घटना और इसी तरह की अन्य घटना को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने आरोपी का सुराग लगाने के निर्देश दर्यापुर और ग्रामीण अपराध शाखा को दिए थे. जांच के दौरान संबंधित घटना के मार्ग के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. पश्चात गोपनीय जानकारी के आधार पर हसनापुर निवासी सुमित खांडेकर को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने घटना की कबूली देते हुए बताया कि गणेशराव चव्हाण को कोल्ड्रींक में शराब पिलाने के बाद वह बेहोश होने पर उसका मोबाइल और दो अंगूठी निकाल ली और फरार हो गया. इस आरोपी ने इस तरह की तीन घटनाओं की कबूली दी. पुलिस ने चोरी का मोबाइल और सोने के आभूषण सहित कुल 1 लाख 64 हजार रूपए का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उप निरीक्षक संजय शिंदे, जवान त्र्यंबक मनोहर, सुनील महात्मे, सै. अजमत, दिनेश कनोजिया, सुधीर बावने, सागर धापड, महिला सिपाही सारिका चौधरी, चालक संजय गेठे के दल ने की.

 

Related Articles

Back to top button