अमरावती

कारखाने से नगद चुराने वाला धरा गया

91 हजार की रकम जब्त, राजापेठ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती /दि.28- स्थानीय एमआईडीसी में स्थित एक उद्योग से 3.50 लाख रुपयों की नगद रकम चुराने वाले चोर को राजापेठ पुलिस ने दर्यापुर मार्ग से गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 91 हजार 600 रुपए की नगद रकम भी जब्त की. पकडे गए आरोपी का नाम सुधीर अंबादास चवरे (48, चंद्रपुर, तह. दर्यापुर) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक गणपति नगर निवासी हरिश तलडेजा (50) का स्थानीय एमआईडीसी में महक इंड्रस्टीज नामक कारखाना है. विगत 25 अगस्त को उन्होंने कारखाने में स्थित अपने ऑफिस के ड्रावर में किसी व्यवहार के जरिए प्राप्त साढे तीन लाख रुपए रखे थे और वे घर चले गए. पश्चात 26 अगस्त की सुबह 10 बजे कारखाने में पहुंचने पर उन्हें अपने ऑफिस का ड्रावर खुला दिखाई दिया. जिसमें से नगद रकम नदारद थी. ऐसे में उन्होंने तुरंत ही राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. पश्चात पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए पता लगाया कि, इससे पहले इस कारखाने में काम करने वाले सुधीर चवरे नामक मजदूर का चोरी की इस वारदात में हाथ है. जिसके बाद सुधीर चवरे की खोजबीन शुरु की गई, तो पता चला कि, वह इस समय दर्यापुर तहसील अंतर्गत स्थित अपने गांव चंद्रपुर में है. जिसके बाद राजापेठ पुलिस का दल चंद्रपुर गांव पहुंचा, तो पुलिस को देखते ही सुधीर चवरे वहां से भाग निकला. ऐसे में पुलिस पथक ने पीछा करते हुए सुधीर चवरे को दर्यापुर मार्ग पर धर दबोचा और उसे गिरफ्तार करते हुए अमरावती लाया गया.
यह कार्रवाई राजापेठ पुलिस स्टेशन की थानेदार सीमा दातालकर व पीआई पुनित कुलट के मार्गदर्शन में पीएसआई गजानन काठेवाडे एवं पुलिस कर्मी सागर सरदार, छोटेलाल यादव, नीलेश गुल्हाणे, दिनेश भिसे, नरेश मोहरील व शेख वकील द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button