अमरावती

उल्लेखनिय कार्य करने वाले संचालक व अधिकारी होंगे सम्मानित

विद्यापीठ का सर्वोत्कृष्ठ सेवा पुरस्कार घोषित

* १ मई को समारोह का आयोजन
अमरावती/दि. २६– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ, संलग्नित महाविद्यालय, स्वायत्त महाविद्यालय, मान्यता प्राप्त संस्था तथा नवीनतम उपक्रम क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य करने वाले, संचालक, प्राचार्य, अधिकारी और शिक्षकों तथा कर्मचारियों को १ मई महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा. संत गाडगे बाबा विद्यापीठ की ओर से सर्वोत्कृष्ठ सेवा गौरव पुरस्कार से हर वर्ष विविध श्रेणी में मान्यवरों को सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार, १ मई को विद्यापीठ के डॉ. के. जी. देशमुख सभागृह में कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले की उपस्थित में होगा. पुरस्कार स्वरुप विजेताओं को शॉल व श्रीफल, गौरव प्रमाणपत्र तथा १०० ग्राम का चांदी का मेडल, ५ हजार नकद दिये जाएंंगे.इस वर्ष का विद्यापीठ स्तर का बेहतरीन सेवा गौरव पुरस्कार शिक्षक संवर्ग में आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग के संचालक डॉ. श्रीकांत पाटिल, प्रथम श्रेणी अधिकारी सामान्य संवर्ग से सहा. कुलसचिव (नामांकन) राहुल नरवाडे व महिला संवर्ग से उपकुलसचिव (विकास) डॉ. सुलभा पाटिल, द्वितीय श्रेणी अधिकारी सर्वसाधारण वर्ग अधीक्षक (गोपनीय) माधव कविकार, तृतीय श्रेणी कर्मचारी सर्वसाधारण वर्गकनिष्ठ अभियंता (स्थापत्य) संजय धाकुलकर व महिला वरिष्ठ सहायक (आस्थापना) अनुराधा खडसे, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सामान्य वर्ग सिपाही (सारणी) विलास परचाके व महिला वर्ग प्रयोगशाला परिचर (रासायनिक तकनीकी शास्त्र) नेहा बोंडे को घोषित हुआ है. विद्यापीठ से संलग्नित महाविद्यालय के प्राचार्य/संचालक स्तर पर बेहतरीन सेवा देने वाले सर्वसाधारण संवर्ग में कला व विज्ञान महाविद्यालय, कुर्हा के प्राचार्य डॉ. अरविंद देशमुख व महिला संवर्ग में भारतीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य, शिक्षक सामन्य वर्ग में शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय के डॉ. गजानन वाघ व महिला वर्ग में शंकरलाल खंडेलवाल महाविद्यालय अकोला की डॉ. प्रियाकुमारी खिल्लारे, शिक्षकेत्तर कर्मचारी सामान्य वर्ग में गो.सी. टोम्पे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय चांदूर बाजार के वरिष्ठ लिपिक नितिन तसरे व महिला वर्ग में शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय प्रयोगशाला सहायक डॉ. वैशाली देशमुख का समावेश है. सेवा गौरव पुरस्कार के लिए चयनित सभी प्राचार्य, शिक्षक,अधिकारी व कर्मचारियों का कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले, प्र. कुलगुरु डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर व कुलसचिव डॉ. त्ाुषार देशमुख ने अभिनंदन किया है.
* इन महाविद्यालयों का चयन
नवीनतम उपक्रम में ‘ई-चावडी’, बुलढाणा जिले के स्व. भास्करराव शिंगणे कला, प्रा. नारायणराव गावंडे विज्ञान तथा आशालता गावंडे वाणिज्य महाविद्यालय साखरखेर्डा महाविद्यालय का चयन किया है. इन सभी महाविद्यालयों को ५००१ रुपए नकद व प्रमाणपत्र दिया जाएगा.

Back to top button