
* विदर्भ विभागीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई
अमरावती/ दि. ५-हाल ही जावरकर हॉल में महाराष्ट्र विकास आघाडी पार्टी के विदर्भ विभागीय पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें
जावरकर हाल में हुए महाराष्ट्र विकास आघाडी पार्टी के विदर्भ विभागीय पदाधिकारी कार्यकर्ता बैठक में अध्यक्षीय मनोगत करते समय वे बोल रहे थे. प्रमुख मार्गदर्शक रूप में पार्टी के राष्ट्रीय नेता एड. अण्णाराव पाटिल उपस्थित थे.
पूंजीपतियों की हित की सुरक्षा करनेवाले सभी राजनीतिक प्रस्थापित पार्टी के नेता, पदाधिकारी, कार्यकारियों की भागदौड हो रही है. महाराष्ट्र विकास आघाडी पार्टी मतदाताओं का पर्याय होने का प्रतिपादन पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ऍड. नंदेश अंबाडकर ने किया है.
आगामी स्थानीय स्वराज्य चुनाव सहित अन्य सभी चुनाव में महाराष्ट्र विकास आघाडी पार्टी की ओर से राज्य के सभी जिले में उम्मीदवार खडे किए जायेंगे, ऐसा पार्टी की ओर से बताया गया है.
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव एड. अनिरूध्द येचाले ने बताया कि मवीआ पार्टी स्वाभिमान की सुरक्षा करनेवाला है. राज्य के सभी विभागीय स्थानों पर पार्टी की बैठक आयोजित करके संगठन बढाया जायेगा. इस दौरान कवि, साहित्यिक नाना रमतकर व अन्य कार्यकर्ता का पार्टी में प्रवेश लिया गया.
* स्वार्थ के लिए प्रलोभन देनेवाली पार्टी को टाले-एड. अण्णाराव पाटील राजनीति यह पूरी तरह से करियर करने का क्षेत्र है. आज के समय में सभी राजनीतिक पार्टी की ओर से पद का विविध प्रलोभन देकर दिशाभूल की जाती है, ऐसी पार्टियों को टालने की सलाह मार्गदर्शक एड.अण्णाराव पाटिल ने दी.
इस अवसर पर पार्टी के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अंबाडकर, प्रदेश संगठक बालाजी अर्जुने, प्रदेश मीडिया प्रमुख प्रभाकर वानखडे, अरूण लंबाडे, नंदकिशोर वाठ, विशाल पोले, निलेश मारोडकर, विदर्भ अध्यक्ष प्रशांत गोंडसे, रामराव वानखडे, नीलकंठ यावलकर, शिक्षक आघाडी के अरूण भागवत, रामेश्वर लांडे, सतीश जगताप, प्रशांत ढोरे, डॉ. महेश गोरडे, अमरावती जिलाध्यक्ष युवराज गिरहे, एड. कुलदीप साव, नंदकिशोर कालमेघ, अक्षय कातरे, प्रमोद जंगे, प्रदीप टेकाडे, इरफान अली, जाकीर सौदागर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. आभार रोशन पातुर्डे ने माना.