अमरावती

धामणगांव का संगठन संभाग में सर्वश्रेष्ठ

वसंतराव काणे पुरस्कार

धामणगांव रेलवे/दि.10- मुंबई मराठी पत्रकार परिषद संलग्नित तहसील मराठी पत्रकार संघ की ओर से पत्रकार दिन मनाया गया.इस समय तहसील संघ को राज्यस्तरीय वसंतराव काणे पुरस्कार घोषित किया गया.
पत्रकारिता के जनक दर्पणकार आचार्य बालशास्त्री जांभेकर की जयंती निमित्त मुंबई मराठी पत्रकार परिषद संलग्नित धामणगांव रेलवे मराठी पत्रकार संघ की ओर से पत्रकार दिन मनाया गया. इस समय पत्रकार बालशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. पत्रकारों के अधिकारों तथा न्याय के लिए लड़ने वाला मराठी पत्रकार संघ एकमात्र संगठन होने का दावा कमल छांगानी ने किया. उन्होंने यह भी कहा कि तहसील में पत्रकार भवन अवश्य बनेगा. भवन अनेक सुविधाओं से सुसज्जित रहेगा. अध्यक्षीय संबोधन में अशोक मुंदडा ने कहा कि पत्रकारों में समाचारों की स्पर्धा रहे, किन्तु प्रशासन स्तर पर काम करते समय संगठन भी मजबूत रहना आवश्यक है. इस समय सर्वश्री पवन शर्मा, सतीश मुंदड़ा, मंगेश भुजबल, राहुल गौतम ,चेतन कोठारी, संजय पांडे, छगन जाधव, मनीष मुंधड़ा, हाफीज खान, मो.खालिद, मिलिंद पहाडे आदि उपस्थित थे.
आदर्श तहसील पत्रकार संघ
धामणगांव तहसील पत्रकार संघ को वसंतराव काणे राज्यस्तरीय पुरस्कार की घोषणा हुई है. अमरावती संभाग में धामणगांव ने यह अवार्ड जीता है. जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने तहसील संघ का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button