राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने अनादि महाराज का लिया आशीर्वाद
संगठन ने आयोजक कौशिक अग्रवाल का किया सत्कार
* पूर्व उपमहपौर कुसुम साहू, सुरेखा लुंगारे सहित आरती तोमर, सुचिता सिसोदिया ने लिया लाभ
अमरावती/ दि.28-स्थानीय संतोषी नगर के साहू बगीचे में चल रही शिव महापुराण के प्रवक्ता अनादि महाराज से पूर्व उप महापौर कुसुम साहू, पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे, सुरेन्द्र शर्मा और श्री राजपूत करणी सेना की महिला जिलाध्यक्ष आरती तोमर (ठाकुर), व उनके पदाधिकारियों ने अनादि महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर राजपूत संगठन द्बारा आयोजन की अध्यक्षता संभालनेवाले कौशिक अग्रवाल का सत्कार श्री राजपूत करणी सेना की महिला जिलाध्यक्ष द्बारा किया गया.
साहू बाग स्थित संतोषी नगर में आयोजित शिव महापुराण के प्रवक्ता अदिती महाराज ने रविवार को शिव विवाह का प्रसंग विषद किया. इस अवसर पर श्री राजपूत करणी सेना की महिला जिलाध्यक्ष आरती तोमर (ठाकुर), अंजनसिंह सूर्यवंशी, कृष्णा तोमर ठाकुर, अंचल ठाकुर, प्रतिभा चंदेल, सुचिता सिसोदिया, पवन ठाकुर के अलावा पूर्व उप महापौर कुसुम साहू, सुरेखा लुंगारे, सुरेन्द्र शर्मा, ज्योति साहू, मोहन साहू आदि ने अनादी महाराज जहां ठहरे है. उस स्थान पर पहुंचकर उनके दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर अदिती महाराज ने सभी को रूद्राक्ष और शिव विवाह के बारे में जानकारी दी. इस विशेष मुलाकात में उपस्थितों को महाराजजी ने बताया कि वृंदावन ने एक बार शिवजी ने गोपी का रूप धारण किया था और कृष्णजी के साथ गरबा खेला था.वृंदावन में शिवजी का बडा महत्व है. साथ ही उन्होंने रूद्राक्ष के बारे में कहा कि कोई भी व्यक्ति रूद्राक्ष धारण करे तो उसे अकाल मृत्यु से मुक्ति मिलती है और इसका दुरूपयोग किया तो नुकसान भी हो सकता है. उदाहरण के तौर पर उन्होंने रूद्राक्ष धारण करनेवाले मनुष्य को मासांहार खानपान नहीं करना चाहिए. यह भी कहा उन्होंंने अंबानगरी में आने पर प्रसन्नता व्यक्त की. इस शिव महापुराण कथा के आयोजन की अध्यक्षता संभालनेवाले कौशिक अग्रवाल का श्री राजपूत करणी सेना की तरफ से सत्कार किया गया. कौशिक अग्रवाल ने भक्तगणों से आवाहन किया कि 29 नवंबर तक चलनेवाली इस शिव महापुराण कथा में बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे और रूद्राक्ष के वितरण का लाभ ले.