अमरावती

जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान की गति बढी

61 फीसदी नागरिकों नेे पहला व 46 फीसदी नागरिकों ने लिया दूसरा डोज

  • जिलाधीश पवनीत कौर के नेतृत्व में चलाया जा रहा अभियान

अमरावती/दि.19 – जिले में टीकाकरण अभियान की गति बढी है. जिले में कोरोना की तीव्रता भले ही कम हुई है किंतु संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर प्रशासन किसी प्रकार की रिस्क नहीं लेना चाहता है. जिसके चलते जिल में टीकाकरण अभियान की गति को बढा दिया गया है. अब तक 61 फीसदी नागरिकों को पहला डोज तथा 42 फीसदी नागरिकों ने दूसरा डोज लिए जाने की जानकारी सूत्रों व्दारा प्राप्त हुई है.
जिन नागरिकों ने कोरोना का दूसरा डोज नहीं लिया ऐसे नागरिकों से कोरोना का दूसरा डोज करीबी टीकाकरण केंद्र से लिए जाने का आग्रह जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिलाधिकारी पवनीत कौर के मार्गदर्शन में जिलेभर में टीकाकरण अभियान प्रभावित तौर से चलाया जा रहा है जिसके लिए जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य यंत्रणा व्दारा समुचित नियोजन किया जा रहा है.

शहर में 59.84 फीसदी नागरिकों ने लिया पहला डोज

अमरावती मनपा क्षेत्र में 5 लाख 32 हजार 384 नागरिकों में से 59.84 फीसदी नागरिकों ने कोरोना टीकाकरण का पहला डोज लिया. वहीं 61.17 फीसदी नागरिकों ने दूसरा डोज लिया. अब तक मनपा क्षेत्र में कुल 5 लाख 16 हजार 615 नागरिकों को कोरोना का टीका लगवाया गया. अमरावती जिले में वैक्सीन लगाने हेतु पात्र लोगोें की संख्या 22 लाख 61 हजार 496 है. जिसमें से 13 लाख 69 हजार 535 नागरिकों ने पहला डोज लिया है. जिसका प्रतिशत 60.56 फीसदी है. जबकि दूसरा डोज 6 लाख 24 हजार नागरिकों ने लिया है इसका प्रतिशत 45.59 फीसदी है. अमरावती विभाग में 19,93,867 नागरिकों का टीकाकरण किया गया. 8 नवंबर से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. 8 से 17 नवंबर तक 190644 लोगों का टीकाकरण किया गया. टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर चलाने का प्रयास किया जा रहा है ऐसी जानकारी जि.प. सीईओ अविशांत पांडा ने दिया.

ग्रामीण क्षेत्रो में रोजाना 30 हजार नागरिकों का टीकाकरण

अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 22,61,496 नागरिकों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. इसमें से अब तक 13,69,533 नागरिकों ने पहला डोज लिया है. दूसरा डोज 45 फीसदी नागरिकों ने लिया. प्रशासन व्दारा 30 नवबंर तक पहला डोज पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा है. इसके मुताबिक जिले में टीकाकरण केंद्रों को बढाते हुए दो दिनों में 66 हजार नागरिकों को टीके लगवाए गए. ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत टीकाकरण करवाए जाने हेतु 8 नवंबर से अभियान चलाया जा रहा है. 8 से 17 नवंबर तक 190644 नागरिकों का टीकाकरण किया गया.

शत प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश

जिले के सभी उद्योगों, कंपनियों, कारखाने, शासकीय कार्यालय, निजी कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारियों का शत प्रतिशत टीकाकरण किए जाने के निर्देश जिला प्रशासन व्दारा दिए गए है. अचलपुर में कुल आबादी के 54.80 फीसदी नागरिकों ने पहला और 36.64 फीसदी नागरिकों ने दूसरा डोज लिया. यहां 162409 नागरिकों को वैक्सीन दी गई. वहीं अंजनगांव सुर्जी में 62.21 फीसदी नागरिकों ने पहला तथा 41.15 फीसदी नागरिकों ने दूसरा डोज लिया. इस तरह से 103348 नागरिकों को टीका लगाया गया. भातकुली में 91545 नागरिकों ने टीका लिया. जिसमें 72.74 ने पहला तथा 51.33 फीसदी नागरिकों ने दूसरा डोज लिया. जिले की विविध तहसीलों में बचे हुए नागरिकों को भी कोरोना के टीके दिए जाने का अभियान तेज गति से चलाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी पवनीत कौर व्दारा दिए गए है.

Related Articles

Back to top button