
* पार्टी संगठन होगा सुदृढ
* जिले में सर्वत्र दिखेगी प्रगति की छाप
अमरावती/ दि. 17- 17 मार्च का यह दिन अमरावती के साथ- साथ यश खोडके के लिए भी जीवन का सबसे अविस्मरणीय दिवस रहा. यश खोडके ने अमरावती मंडल से खास बातचीत में यह बात कही. यश ने कहा कि पहले माताजी सुलभा खोडके विधायक है. अब पिता संजय खोडके भी विधायक बन गये हैं. निश्चित ही उनकी प्रसन्नता बढी है. उन्हें लगता है कि युवा नेता के रूप में उनकी भी जिम्मेदारी बढ गई है. जिम्मेदारी को निभाने का पूरे प्राणपन से प्रयत्न होगा. उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार की पार्टी को अमरावती जिले और संभाग में मजबूत करने पर निश्चित ही बल रहेगा.
विकास प्रकल्पों पर जोर
यश खोडके घर के राजनीतिक माहौल से बराबर परिचित हैं. अपितु अमरावती की विधायक के रूप में सुलभा खोडके के साथ कंधे से कंधा लगाकर सक्रिय रहे. युवा यश खोडके ने कहा कि अमरावती की विकास परियोजनाओं पर उनका जोर रहेगा. माता- पिता दोनों ही विधायक बन जाने से निश्चित ही जिम्मेदारी बढी है. किंतु वे संपूर्ण अमरावती जिले के विकास की सोच व विजन लेकर आगे बढेंगे.
पार्टी का विस्तार और संगठन मजबूत
यश खोडके ने प्रश्नों के उत्तर में स्पष्ट कहा कि अमरावती की विकास की गति बढेगी. उसी प्रकार क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे. जिले में पार्टी का संगठन सुदृढ होगा. प्रमुख लोगों को पार्टी से जोडेंगे. अजीत दादा उप मुख्यमंत्री पद पर रहने से उनके पद लायक कार्य अमरावती में पार्टी करेगी. सीधे उपमुख्यमंत्री अजीत दादा से अमरावती के लोगों को जोडने का कार्य वे करेंगे. यहां आनेवाले दिनों में राकांपा बेहद मजबूत स्थिति में दिखाई देने का दावा यश खोडके ने किया.
* 24 घंटे उपलब्ध
यश खोडके ने दोहराया कि माता- पिता दोनों के विधायक बनने से निश्चित ही अमरावती के लोगों की आशा अपेक्षाएं बढ गई है. पहले वे अमरावती शहर तक कार्य देखते थे. अब जिला और क्षेत्र उनका कार्यक्षेत्र होगा. यश खोडके ने कहा कि माता-पिता अपनी विधायक पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने मुंबई में रहते हैं, ऐसे में वे जिले के लोगों हेतु 24 घंटे उपलब्ध हैं. यश खोडके ने यह भी कहा कि नई प्रभावी विकास परियोजनाएं साकार करने का प्रयत्न होगा. योजनाओं का लाभ अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे.