अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – इस समय समूचे विदर्भ क्षेत्र में कोविड संक्रमण की रफ्तार काफी हद तक सुस्त हुई है और गत रोज विदर्भ के 11 जिलों में 1 हजार 525 नये संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं 43 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई. इसके अलावा गत रोज 3 हजार 257 मरीज इलाज के बाद कोविड मुक्त होकर अपने घर लौटे. विदर्भ में इन दिनों नये कोविड संक्रमितों के मिलने का प्रमाण काफी हद तक कम हुआ है. साथ ही मौतों के मामले भी घट गये है. इसके अलावा कोविड मुक्त होनेवालों की संख्या बढी है. जिसे एक तरह से दिलासादायक स्थिति कहा जा सकता है.
गत रोज अमरावती में 319, अकोला में 181, बुलडाणा में 151, वाशिम में 78, नागपुर में 190, भंडारा में 101, गोंदिया में 45, गडचिरोली में 38, चंद्रपुर में 177 तथा वर्धा में 164 नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही विदर्भ में अब कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख 83 हजार 865 पर जा पहुंची है. जिसमें से 19 हजार 711 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं 10 लाख 42 हजार 105 मरीज इलाज के बाद कोविड मुक्त हो चुके है. यवतमाल जिले में गत रोज 175 मरीज कोविड मुक्त हुए और 2 संक्रमितों की मौत हुई. यवतमाल में इस समय 990 एक्टिव पॉजीटीव मरीज है. वहीं चंद्रपुर जिले में गत रोज 342 मरीज कोविड मुक्त हुए और 5 संक्रमितों की मौत हुई. यहां इस समय 1 हजार 945 मरीजों पर इलाज जारी है.
-
विदर्भ की जिलानिहाय स्थिति
जिला नये संक्रमित कुल संक्रमित कोविड मुक्त कुल मौतें
अमरावती 319 93,168 87,640 1,477
अकोला 181 56,239 51,503 1,088
यवतमाल 81 72,184 69,421 1,773
बुलडाणा 151 85,232 83,295 622
वाशिम 78 40,353 38,172 587
नागपुर 190 4,75,202 4,61,453 8,933
भंडारा 101 59,046 56,948 1,054
गोंदिया 45 40,845 39,832 690
गडचिरोली 38 29,503 28,193 723
चंद्रपुर 177 83,228 79,873 1,470
वर्धा 164 48,665 45,775 1,294