अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – निम्र पेढी प्रकल्प व उमा बैरेज इन दोनो ही प्रकल्पों के लिए भूमि संपादन का कार्य २००७-०८ में किया गया था, तथा उमा बैरेज प्रकल्प का महाविभागीय आयुक्त द्वारा ग्रामवासियों का लांगापुर तहसील मूर्तिजापूर गांव में पुर्नवसन किया गया था. जिसमें ८.२६ हजार रुपए मंजूर किए गए थे. उसी प्रकार निम्र पेढी प्रकल्प के लिए भी ८.२६ हजार रुपए का प्रावधान किया जाए, ऐसी मांग ग्रामवासियों द्वारा पुर्नवसन अधिकारी से की गई.
इन ग्रामवासियों ने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपकर मांग की. जिसमें कहा गया है कि, लांगापुर की तर्ज पर निम्र पेढी प्रकल्प के ग्रामवासियों का भी पुर्नवसन किया जाए. इस समय बालु भानगे, अजाबराव पाखरे, राजीव जोंधडे, वैभव देउलकर, संगीत दुर्णे, गजानन भानगे आदि उपस्थित थे.