अमरावती

श्री दत्त मंदिर से निकली भागवत ग्रंथ की पालकी शोभायात्रा

भागवत सप्ताह का समापन

* भक्तों को महाप्रसाद का वितरण
अमरावती/दि.18 – कुंभारवाडा स्थित श्री दत्त मंदिर में अधिक मास निमित्त भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर भागवताचार्य श्यामराव देशपांडे की सुमधुर वाणी में भागवत कथा श्रवण का लाभ भक्तों ने लिया. भागवत कथा के समापन अवसर पर अंबागेट के भीतर के परिसर से भागवत ग्रंथ की पालकी शोभायात्रा निकाली गई.
शोभायात्रा में भगवा पताका, सिरपर तुलसी वृंदावन, गोपालकृष्ण का जयघोष, भजन आदि के साथ महिलाओं ने फुगडी और रास गरबा करते हुए नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया. शोभायात्रा के भ्रमण मार्ग पर महिलाओं ने अपने अपने घरों के सामने आकर्षक रंगोली निकालकर उस पर दीप लगाए थे. भ्रमण के पश्चात शोभायात्रा मंदिर में विसर्जित की गई. नीलकंठ महिला मंडल के हिरकणी पथक में मंगला गौर पूजन व उनके खेल का संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया. भागवताचार्य श्यामराव देशपांडे ने समयोचित प्रबोधन किया. संचालन दीपक हुंडीकर ने किया. आभार अनंत साउरकर ने माना. पश्चात महाप्रसाद आरंभ हुआ. महाप्रसाद में लगभग 2500 श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया. कार्यक्रम को सफल बनाने प्रभाकर केवले, वसंतराव साउरकर, चंद्रकांत हंबर्डे, धनंजय चतारे, मधुकर साउरकर, मनोज केवले, अभिनंदन पेंढारी, अजय गंधे सहित अंजलि अंबुलकर, भारती हंबर्डे, मीराताई, पुष्पाताई, अनुराधा, पूजा साउरकर, अंजलि केवले ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button