अमरावती

पेपर फूटी झाली काय दिवे लावले….

विपक्ष ने तले पकोडे

* बेरोजगारों की समस्या पर खींचा ध्यान

नागपुर/दि. 15– विपक्ष ने बेरोजगारी की समस्या पर सभी का ध्यान खींचने आज विधानभवन परिसर में पकोडे तलो आंदोलन किया. सत्ता पक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इन नारों में ‘पेपर फूटी झाली काय दिवे लावले, भर्तीची घोषणा झाली काय दिवे लावले, बेरोजगारी वाढली काय दिवे लावले’ का समावेश रहा. पूरा परिसर नारों से गूंज उठा था. आंदोलन में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, सचिन अहिर, रवींद्र धंगेकर, सतेज पाटिल, रोहित पवार, के.सी. पाडवी व अन्य शामिल थे.

पक्ष ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बयान पर टारगेट किया. पवार ने दो रोज पहले कह दिया था कि पीएचडी कर विद्यार्थी कौनसे दीए लगाएंगे. उनके इस बयान की व्यापक आलोचना हुई थी. विद्यार्थियों ने भी पवार पर निशाना साधा था. इस बीच नेता प्रतिपक्ष दानवे ने कहा कि बेरोजगार युवकों के साथ पकोडे तलने की सलाह देने वाली सरकार का निषेध करने वे लोग पकोडे तल रहे हैं. सभी परिक्षाओं में पर्चे लीक हो रहे हैं. सरकार कुछ नहीं कर रही.

Related Articles

Back to top button