अमरावतीमुख्य समाचार
पालकमंत्री ने बंजारा समाज बंधुओं के साथ मनाई होली

अमरावती/दि.19– प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में रहनेवाले बंजारा समाज बंधु अपने क्षेत्र की विधायक तथा जिले की पालकमंत्री रहनेवाली एड. यशोमति ठाकुर के गणेडीवाल ले-आउट परिसर स्थित आवास पर होली का पर्व मनाने पहुंचे. जहां पर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने इन बंजारा समाजबंधुओं का भावपूर्ण तरीके से स्वागत करने के साथ ही उन्हें होली के पर्व की शुभकामनाएं दी. इस समय बंजारा समाज बंधुओं ने पारंपारिक लोकगीत प्रस्तुत करते हुए पारंपारिक नृत्य किया. जिसमें पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने भी बडे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. पश्चात उन्होंने बंजारा समाज के सभी महिलाओं व पुरूषों को मिठाईयां वितरित करते हुए उन्हें त्यौहार की शुभकामनाएं दी.