‘पस्ती से पुस्तक’ अभियान बच्चों को सीखा रहा है मानवता का पाठ
सुरेश भाई राजा का कथन

* अर्हम युवा सेवा ग्रुप के कार्य की सराहना
* शोभा बेन सेठिया इंग्लिश स्कूल ने अर्पण की 410 किलो रद्दी
अमरावती/दि.2-राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब की प्रेरणा से अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा असहाय बच्चों को शैक्षणिक सहायता देने के महत्वपूर्ण उद्देश्य से प्रतिवर्ष ‘पस्ती से पुस्तक’ रद्दी संकलन का महाअभियान चलाया जाता है. जिसमें अर्हम सेवकों द्वारा घर-घर जाकर रद्दी संकलन करने के साथ साथ सभी स्कूल, कॉलेज, कॉर्पोरेट सेक्टर्स, बैंक, प्रेस, होटल्स, कंपनी, व्यापारी वर्ग आदि सबको रद्दी दान करने का आवाहन किया जाता हैं. ऐसे में इस वर्ष चलाएं जा रहें ‘पस्ती से पुस्तक’ रद्दी दान से शिक्षा के महाअभियान-12 में दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित शोभा बेन सेठिया इंग्लिश मिडियम स्कूल द्वारा संस्था के अध्यक्ष सुरेश भाई राजा एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की उत्कृष्ट सेवा भावना के शुभाशीष द्वारा सिनियर प्रधानाध्यापक दया चव्हाण, नवनियुक्त प्रधानाध्यापक सपना मेहता, सहायक प्रधानाध्यापक महेंद्र चौधरी, पर्यवेक्षक विद्या वाघेला, पर्यवेक्षक शैहला आडतिया, सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी वृंद एवं विद्यार्थियों की प्रमुख उपस्थिति में 410 किलो रद्दी अर्हम सेवक निमिष भाई संघाणी, रेखा शाह, दर्शना मेहता व डॉ. दीपिका दामाणी को अर्पण की गई. पश्चात पर्यावरण की सुरक्षा में पशु पक्षी, जीव जंतुओं की रक्षा का महत्व बताते हुए अर्हम सेवकों द्वारा प्रधानाध्यापकों के करकमलों से विद्यार्थियों को चींटियों को भोजन कराने के अर्हम एंट पॉट अर्पण किए गए और पक्षियों के दाना पानी पात्र में छोटे छोटे बच्चों द्वारा अपनी वॉटर बॉटल का पानी उंडेलते हुए जल पात्र भरे गए. और फिर उसे स्कूल के प्रांगण में स्थित वृक्ष पर लगाए गये. बच्चों ने रोज पक्षियों के लिए दाना पानी ले आने का और चींटियों को आटा डालकर भोजन कराने का संकल्प करते हुए, अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा सीखीं पुण्योपार्जन कराती और गुड़ लक को बढ़ाने वाली जीवदया. असहाय बच्चों की शिक्षा सहायता में रद्दी दान का अवसर प्रदान करने हेतु प्रधानाध्यापिका दया चव्हाण व सपना मेहता ने अर्हम युवा सेवा ग्रुप का हृदय से आभार व्यक्त किया.