अमरावती

तीन दिन हुई बारिश से धामोडी गांव केमुख्य मार्गो की दयनीय अवस्था

रपटे का कामशुरू रहनेसे वाहन चालकों को होती है परेशानी

दर्यापुर /दि.4– तहसील के सभी इलाको में पिछलेदिनोंतीन दिन तक जोरदार बेमौसम बारिश हुी. इस कारण अनेक गांव के मुख्य मार्ग व रपटे की दयनीय अवस्था हो गई है. इन मार्गो की दुरुस्ती का काम शुरू रहने से वाहनचालको को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. धामोडी गांव की काफी बुरी अवस्था है.
किसानों औरआमनागरिकोंको खेत में और दर्यापुर जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. गांव के इन मुख्यमार्ग के रपटे के काम शुरू रहने से वाहनों को कीचड में से आवाजाही करती पडने से काफी परेशानी हो रही है. जिसस नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त है. सडको पर मुरूम डालकर उसे पुनर्रत करने की मांग गांव के सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू पाटिल गावंडे ने की है.

Related Articles

Back to top button