* ‘काशिनाथ धाम’ का भूमिपूजन
नांदगांव पेठ/दि.- ग्रामदेवता संत काशिनाथ बाबा के पुण्यतिथि महोत्सव निमित्त हजारों भक्त नांदगांव पेठ आते है. लेकिन जगह के अभाव में भक्तों को हो रही असुविधा को देखते हुए काशिनाथ भक्तों ने नाफडे पेट्रोल पंप के पास की जगह की मांग करते हुए पिछले साल हजारों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला था, किंतु एक साल बीतने पर भी प्रशासन ने ध्यान नहीं देने से रविवार को भक्तों के सब्र का बांध टूट गया और भक्तों ने खुले भूखंड की जगह पर कुछ ही घंटे में सफाई कर काशिनाथ धाम का भूमिपूजन किया और पुण्यतिथि महोत्सव का पंडाल खडा किया.
गांव के आराध्य संत काशिनाथ बाबा का 18 वां पुण्यतिथि महोत्सव 15 जनवरी से शुरु हो रहा है. विगत 17 वर्षों से पुण्यतिथि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 3 अप्रैल 2023 को काशिनाथ भक्तों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पैदल मोर्चा निकालकर जगह का मुद्दा रखा था. उस समय सांसद नवनीत राणा व प्रभारी जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा ने आश्वासन दिया था, लेकिन आश्वासन पूरा नहीं होने से काशिनाथ बाबा के भक्तों ने रविवार को पुण्यतिथि महोत्सव का पंडाल कुछ ही घंटे में खडा किया. 15 जनवरी से शुरु होने वाला भागवत सप्ताह का कार्यक्रम अब काशिनाथ धाम में संपन्न होगा. इस समय श्री संत काशिनाथ बाबा संस्थान नांदगांव पेठ के विश्वस्त शिवराजसिंह राठोड, अध्यक्ष विपुल पालिवाल, संदीप यावले, जीवन दलाल महाराज सहित भक्तगण बडी संख्या में उपस्थित थे.