अमरावतीमहाराष्ट्र

बेलोरा हवाई अड्डे सहित जिले के प्रलंबित प्रकल्प को पूर्ण किया जायेगा

रवि राणा की मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ चर्चा

अमरावती/ दि. 30– मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को शुक्रवार को विधायक रवि राणा को निवासस्थान बुलाया. मुख्यमंत्री ने रवि राणा को बडे पद पर नियुक्ति होने के स्पष्ट संकेत दिए. एक से सवा घंटे अमरावती जिले के प्रलंबित प्रकल्प और ज्वलंत प्रश्नों पर समिश्र चर्चा हुई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने पूरी ताकत से जिले के प्रलंबित प्रश्न, विकास के विषय, आदिवासी, महिला, किसान, खेतिहर मजदूर, वंचित घटकों की युवक- युवती, दिव्यांग तथा विविध घटकों के लोगों की विविध समस्या हल करने के लिए मुख्यमंत्री पूरी तरह विधायक रवि राणा के साथ रहनेवाले हैं.
जिले के काफी महत्व के ग्रामीण और शहर के प्रकल्प, विकास काम के प्रस्ताव शासन के पास प्रस्तावित है. इस बाबत विधायक रवि राणा ने मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की. विशेष रूप से बेलोरा हवाईअड्डा, पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाईल पार्क, अमरावती- परतवाडा- धारणी से खंडवा राज्य मार्ग को राष्ट्रीय महामार्ग का दर्जा देने, मोर्शी के हिवरखेड संतरा प्रक्रिया केन्द्र और चिखलदरा स्कॉयवॉक सहित अन्य प्रलंबित विकास प्रकल्प पूर्ण करने के लिए विधायक राणा ने मुख्यमंत्री से चर्चा की. इस पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सकारात्मक जवाब दिया. जल्द ही अमरावती (बेलोरा) हवाईअड्डे से नियमित विमान सेवा शुरू होनेवाली है. जिससे अमरावती जिले के औद्योगिक विकास को भी पंख लगनेवाले है. जल्द ही यह अति महत्वपूर्ण प्रकल्प, प्रस्ताव आज की इस बैठक के माध्यम से पूर्ण होगा. साथ ही जिले के सर्वांगीण विकास के लिए बडे निर्णय दिए जायेंगे, ऐसा भी मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से कहा. साथ ही विधायक रवि राणा को बडी जिम्मेदारी मिलेगी और जिले को जल्द अच्छी खबर मिलने के संकेत दिए.

Back to top button