अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संविधान महानाट्य से अमरावतीवासियों ने देखा संविधान निर्मिति का संघर्ष

सायंस्कोर पर चल रहे महासंस्कृति महोत्सव का हुआ शानदार समापन

अमरावती/दि.23 – राज्य के पर्यटन एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग तथा अमरावती के जिलाधीश कार्यालय द्वारा विगत 18 फरवरी से सायंस्कोर मैदान पर पांच दिवासीय महासंस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसके पांचवे व अंतिम दिन नितिन बनसोड दिग्दर्शित व अमन कबीर लिखित ‘संविधान – डॉ. बाबासाहब आंबेडकर’ महानाट्य का आयोजन किया गया. जिसके जरिए कलाकारों ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा संविधान निर्मिति हेतु किये गये त्याग व परिश्रम को प्रभावी रुप से प्रस्तुत किया. साथ ही 3 घंटे चले इस महानाट्य के जरिए अमरावतीवासियों ने संविधान निर्मिति के संघर्ष को अनुभव किया.
इस अवसर पर निवासी उपजिलाधीश अनिल भटकर, मनपा के सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे व तहसीलदार विजय लोखंडे सहित अनेकों अधिकारी व कर्मचारी तथा आम नागरिक अपने परिवारों के साथ उपस्थित थे. इस महानाट्य में रवि पटेल, विवेक फुसे, सुवर्णा नलोडे, राकेश खाडे, सुनील हिरकने, आरुष ढोरे, रविंद्र तिवारी, विजय रामटेके, सुरेखा गायकवाड, अनिल पालकर, समीर डंडारे, चंद्रकांत सालुंके, मुमताज सैय्यद, नवाब हमीदउल्ला, नंदू मानकर, श्याम वर्मा, शकील कुरेशी, सर्जेराव गलफट, कोरीओग्राफर पंकज डोंगरे, रोहन पराते, बशीर खान सहित अनेकों कलाकारों ने हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button