अमरावतीमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र की जनता का रुझान विकास की ओर

उद्योगपती धनंजय दातार की प्रतिक्रिया

अमरावती/दि.28– महाराष्ट्र की जनता का रुझान विकास की ओर है. हाल ही में विधानसभा के चुनाव में राज्य की जनता ने महायुति को 200 से अधिक सीटों पर जीतवाकर उन्हें विशाल बहुमत दिया है. यह रिजल्ट महाराष्ट्र की प्रगति के लिए हितकारी और उत्साह से भरा रहेंगा. मुझे एक उद्योगपति के तौर पर लगता है. ऐसी प्रतिक्रिया मसाला किंग उद्योगपती तथा आदिल गु्रप ऑफ सुपर स्टोर्स दुबई के प्रबंधक निदेशक धनंजय दातार ने दी.
महाराष्ट्र में नई सरकार के चयन को लेकर उद्योगपती धनंजय दातार ने कहा कि किसी भी राजनीतिक वित्तयी और औद्योगिक प्रगति ही सरकार की स्थित नीतियों पर निर्भर होती है. नीतियां स्थिर रहने के लिए सरकार का भी मजबूत होना जरुरी है. केंद्र और महाराष्ट्र में अगले 5 वर्ष एक ही गठबंधन और एक ही विचार की सरकार होने पर विकास कार्य होंगे. बुनियादी सुविधाओं के विकास की अनेकों परियोजनाएं आज अंतिम चरण में है. इनमें से कुछ परियोजनाएं महाराष्ट्र के विकास के लिए काफी अहम है. जिसमें समृध्दी महामार्ग, मेट्रो, बुलेट ट्रेन, नई सडकें, रेल मार्ग का निर्माण, सडकों का विस्तारी करण, नई मुंबई अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा, प्रस्तावित वाढवन पोर्ट का समावेश है. नई सरकार को शुभकामना देते हुए उद्योगपती डॉ. धनंजय दातार ने बताया कि महाराष्ट्र में निवेश, यातायात, आयात-निर्यात, औद्योगिक विकास को अगल पांच सालों में गति प्राप्त होगी और राज्य का आर्थिक विकास तेजी से होगा.

 

Back to top button