मेलघाट में अतिदुर्गम आदिवासी क्षेत्र की जनता को
श्री गाडगे महाराज संस्था की ओर सहायता प्रदान
अमरावती/प्रतिनिधि दि. २० – कर्मयोगी श्री संत गाडगेबाबा के विचारों को ग्रहण कर गरीब जनता की सेवा के रूप में श्री गाडगे महाराज संस्था श्री क्षेत्र नागरवाडी व श्री गाडगे महाराज महाराज गोरक्षण संस्था मूर्तिजापुर की ओर से मा. संचालक बापुसाहब देशमुख के मार्गदर्शन में बाबा के सेवा के लिए प्रचार से मेलघाट मेें सतपुड़ा के अति दुर्गम क्षेत्र में मालीझडप व नवलगांव इस गांव में अभी तक आने जाने के लिए लगभग २५.३० किमीमीटर तक रास्ता नहीं है. रास्ते के दोनों साईड मेें घना जंगल है तथा प्राणियों का परिसर है.लाईन नहीं है तथा भौतिक सुविधा का अभाव ऐसी कठिन स्थिति में निवास करनेवाले गरीब, आदिवासी, वनवासी, बंधुओं को मदद के एक हाथ के रूप में श्री गाडगेबाबा परमभक्त संतोषकुमार जी झुनझुनवाला व सीतादेवी संतोषकुमाजी झुनझुनवाला के सौजन्य से अनाज किराणा कीट मेंं १ किलो शक्कर, एक किलो खाने का तेल, १ किलो तुअर दाल, १ किलो चावल , एक किलो नमक, ५ किलो ऑटा इसके साथ ही ब्लॅकेट, पुरूषो को शर्ट पेंट , पीस महिलाओं को साडी, बच्चों के लिए टुथ ब्रश, मिष्ठान्न मोतीचूर लड्डु, बिस्किट, चॉकलेट अन्य कुछ जीवनावश्यक सामग्री का धर्माले साहब के हाथों नि:शुल्क वितरण किया गया.
इस वितरण कार्यक्रम में सागरभाऊ देशमुख, प्रकाशभाऊ महात्मे, अतुल भरतराव रेले, हरिभाऊ मोगरकर, विठ्ठलराव तेलमोरे तथा श्री गाडगे महाराज आश्रमशाला नागरवाडी में मुख्याध्यापक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी व बाबा के सेवक मंडल उपस्थित थे.