अमरावती

बहुवार्षिक चारा लगाई कार्यक्रम में ४८१ गांव शामिल

जिलाधीश शैलेश नवाल (Shailesh Nawal) ने दी जानकारी

अमरावती/दि.२० – विदर्भ, मराठवाडा दुग्धविकास प्रकल्प के तहत बहुवार्षिक चारा लगाई कार्यक्रम जिले के ४८१ गांवों में चलाया जा रहा है. इससे जिले में बडे पैमाने पर सकस चारा निर्मिती होगी. पशु संवर्धन के लिए यह कार्यक्रम उपयोगी साबित होने का विश्वास जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने व्यक्त किया. जिलाधिकारी नवाल की अध्यक्षता में समिति की इस बारे में हाल ही में बैठक हुई. इसमें समिती द्वारा बहुवार्षिक चारा लगाई कार्यक्रम में जिले में ३७३७ लाभार्थियों का चयन किया गया. २ हजार ७८ लाभार्थियों को बहुवार्षिक वैरण ठोंबे लगाने के लिए वितरित किये गये. हाईब्रिड, नेपिअर, डीएचएन-६, १० के विभिन्न चारों का इसमें समावेश है. ९५० एकड क्षेत्र में चारे की लगाई की गई है. पूरे जिले में इस उपक्रम को चलाने का निर्देश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिया. पशु संवर्धन तथा दुग्ध विकास में यह उपक्रम लाभदायी रहने का विश्वास जिलाधिकारी नवाल ने जताया.

Back to top button