अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पिस्टल व जिंदा कारतूस साथ में रखनेवाला धरा गया

ग्रामीण अपराध शाखा की परतवाडा शहर में कार्रवाई

अमरावती/दि. 2 – विधानसभा चुनाव के मुंहाने पर जिले में शांति व सुव्यवस्था अबाधित रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरती जा रही है. साथ हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. ऐसे में ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने परतवाडा शहर के तिरुपति नगर परिसर में एक संदिग्ध युवक को अवैध रुप से देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस लेकर घूमते समय पकड लिया. पकडे गए आरोपी का नाम चिची उर्फ शेख सादिक शेख सलीम (20) है.
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक सचिन पवार, जवान युवराज मानमाठे, रवींद्र वर्‍हाडे, स्वप्नील तंवर, सागर नाठे, शांताराम सोनोने और चालक हर्षद घुसे का दल परतवाडा शहर में पेट्रोलिंग कर रहा था तब मिली जानकारी के आधार पर परतवाडा से धारणी मार्ग पर तिरुपति नगर परिसर में चिची उर्फ शेख सादिक नामक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई दिया. अपराध शाखा के दल ने उसे कब्जे में लेकर जब तलाशी ली तब उसके कमर में एक सिल्वर रंग की देशी बनावटी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. संबंधित युवक के पास पिस्टल का कोई लाईसेंस नहीं था. वह पुलिस को टालमटोल जवाब दे रहा था. जब्त किए गए पिस्टल और कारतूस की कीमत 21 हजार रुपए बताई जाती है. आरोपी के खिलाफ परतवाडा थाने में धारा 3, 25 आर्म एक्ट सहित 135 मुंबई पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस आरोपी पर लूटपाट जैसे गंभीर मामले दर्ज है और वह कुख्यात अपराधी है. आरोपी को परतवाडा पुलिस के हवाले कर दी है. मामले की जांच परतवाडा पुलिस आगे कर रही है.

Related Articles

Back to top button