अमरावती

घर की रखवाली के लिए छोडे व्यक्ति ने १० हजार रुपए चुराए

गणेडीवाल ले-आउट परिसर की घटना

  •  सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२९ – अपने परिवार के साथ समधी से मिलने दूसरे गांव गए. इस समय घर की रखवाली के लिए छोडे एक व्यक्ति ने ही जेब की पर्स से १० हजार रुपए चुरा लिये. वापस आने के बाद जब सीसीटीवी फूटेज की जांच की तो यह बात स्पष्ट हो गई तब पुलिस थाने में शिकायत दी गई. यह घटना गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र (Gadge Nagar Police Station Area) के गणेडीवाल ले-आउट में घटी. बालेश्वर महादेव रजत यह दफा ३८१ के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है. सेवानिवृत्त कर्मचारी जानराव गोqवदराव अवगड (७०, यशोधन गणेडीवाल ले-आउट) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वे अपने बेटे, बहु ऐसे परिवार के साथ कार से काटोल समधी से मिलने के लिए गए थे. घर में कामवाली बाई आयेगी, इसके लिए बालेश्वर रजत को घर पर नजर रखने के लिए कहा था. इस दौरान उनके पैंट के पर्स में रखे १० हजार रुपए के नोट गायब थे. घर आने के बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के फूटेज की जांच की तब पता चला कि बालेश्वर रजत ने रुपए निकाल लिये है. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button