अमरावती/दि.6 – एक युवती के इंस्टाग्राम पर रहने वाले प्रोफाइल फोटो को लेकर उसके जरिए अश्लील फोटो तैयार कर उसी युवती के टेलीग्राम अकाउंट पर भेजने तथा युवती के वाट्सएप क्रमांक पर अश्लील मैसेज भेजने वाले रोहित विनोदराव कंगाले नामक 18 वर्षीय युवक को साइबर पुलिस ने खोज निकालते हुए गिरफ्तार किया.
इस संदर्भ में युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक आरोपी युवक ने विगत 30 नवंबर को उसके टेलिग्राम नंबर पर उसके ही इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो को अश्लील तरीके से मार्फिंग करते हुए भेजा था तथा वॉट्सएप क्रमांक पर अश्लिल चैटींग की थी. इस शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने भांदवि की धारा 354 (अ) व 354 (ड) सहित आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु की और तकनीकी ढंग से जांच करते हुए धामणगांव रेल्वे तहसील अंतर्गत निंबोरा बोडका गांव में रहने वाले रोहन विनोदराव कंगाले को खोज निकाला. जिसे 5 दिसंबर को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से उसका मोबाइल हैंडसेट भी जब्त किया गया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में साइबर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक गजानन तामटे, सहायक पुलिस निरीक्षक गजानन कासार, पोहेकां शैलेेंद्र अर्डक व नापोकां प्रशांत मोहोड द्वारा की गई है.