अमरावतीमहाराष्ट्र

लिफ्ट मांगकर बैठा व्यक्ति दुपहिया लेकर भागा

फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि11- स्थानीय दस्तूर नगर परिसर निवासी अशोक नथ्थुजी खाकरे नामक व्यक्ति के लिए एक अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देना भारी पड़ गया, क्योंकि बीच रास्ते में अचानक हुए हादसे का फायदा उठाते हुए लिफ्ट मांगने वाला उक्त अज्ञात व्यक्ति अशोक खाकरे का दुपहिया वाहन लेकर भाग निकला. फ्रेजरपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक योगायोग कॉलोनी में श्रीराम अपार्टमेंद के पास रहने वाले अशोक खाकरे हमेशा की तरह अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-27/सीएन-2717 पर सवार होकर मिनी बायपास होते हुए अपने काम पर जा रहे थे, तभी कमल प्लाझा के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने हाथ से इशारा करते हुए अशोक खाकरे से लिफ्ट मांगी और अशोक खाकरे ने भी उस व्यक्ति को अपने दुपहिया वाहन पर बिठा लिया. लेकिन थोड़ा ही आगे सखा मंगलम के पास एक स्कूल वैन ने अशोक खाकरे की दुपहिया को हल्की सी टक्कर मारी. जिससे अशोक खाकरे और उनकी दुपहिया पर सवार अज्ञात व्यक्ति नीचे गिर पड़े. इस समय उस अज्ञात व्यक्ति ने तुरंत ही जमीन से उठकर दुपहिया वाहन को उठाया और फिर दुपहिया वाहन पर सवार होकर वहां से भाग निकला. दिनदहाड़े अपनी आंखों के सामने अपनी दुपहिया को चोरी होता देख अशोक खाकरे कुछ समय के लिए अतंभितहो गये तथा इसके बाद उन्होंने फ्रेजरपुरा पुत्रिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर दुपहिया चोर की तलाश शुरू की है.

Back to top button