अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सोशल मीडिया पर युवती की बदनामी करनेवाला धरा गया

युवती के नाम पर फेक अकाउंट बनाकर कर रहा था बदनामी

अमरावती /दि.8- विगत दो वर्षों से एक युवती के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर उसकी बदनामी करनेवाले आकाश राजू वाघमारे (26, माताखिडकी) नामक आरोपी को खोलापुरी गेट पुलिस ने धर दबोचा है. साथ ही उसके खिलाफ आईटी एक्ट के धारा के तहत अपराधिक मामला भी दर्ज किया गया है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक आकाश वाघमारे विगत दो वर्षों से शिकायतकर्ता युवती के नाम पर फेक अकाउंट बनाकर उक्त युवती के परिचितों व रिश्तेदारों सहित अन्य लडके-लडकियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनके साथ ऑनलाइन गप्पे मारा करता था. साथ ही पीडित युवती एवं उसके माता-पिता के फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर रखकर खुद को वहीं युवती दर्शाया करता था. जिससे संबंधित युवती की उसकी जान-पहचान वाले लोगों में बदनामी हो रही थी. क्योंकि आकाश वाघमारे उक्त युवती के नाम पर बनाई गई प्रोफाईल आईडी से अश्लील तरह के मैसेज भी भेजा करता था. जिसे लेकर संबंधित युवती ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर आईटी एक्ट 2002 की धारा 66 (सी) के तहत मामला दर्ज कर आकाश वाघमारे को गिरफ्तार किया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भंवर के मार्गदर्शन व खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक होलकर के नेतृत्व में प्रोबेशनरी पीएसआई वैभव वंजारे व पोकां सुदाम डकरे द्वारा की गई.

Back to top button