अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘जो करतो रक्तदान, तोच आहे व्यक्ति महान’

सांसद बोेंडे का 365 दिन रक्तदान अभियान

अमरावती /दि.21– बीजेपी जिलाध्यक्ष और सांसद डॉ. अनिल बोंडे के वर्ष के सभी 365 दिन रक्तदान शिविर अभियान में आज मोर्शी के पाला ग्राम में शिविर का सफल आयोजन किया गया. 21 व्यक्तियों ने खुशी-खुशी रक्तदान किया. इस समय सरपंच वर्षा घोरमाले, उपसरपंच प्रीति जिचकार, वैशाली पिहुलकर, मिस्टर इंडिया खिताब विजेता कबीर खंडेलवाल, श्रेया, वैदेही, प्रमोद हरणे, प्रवीण राउत और अन्य की उपस्थति रही. गत 21 दिनों से जिले में रक्तदान शिविर के सतत सफल आयोजन किये जा रहे है. जिला सामान्य अस्पताल की रक्तपेढी को रक्त यूनिट उपलब्ध करवाये गये. सांसद प्रतिनिधि वैदेही उपासनी, मोहन जाजोदिया, चंद्रकांत आठल्ये, प्रताप चक्रे, शुभम मांडले उपस्थित थे.

Back to top button